रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भारतीय NSA डोभाल से की सीक्रेट बैठक, भारत-रूस में क्या खिचड़ी पक रही है?

NSA अजीत डोभाल, मॉस्को में आयोजित अफगानिस्तान को लेकर स्पेशल बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे, जिसमें रूस के अलावा चीन ने भी हिस्सा लिया था। इस बैठक से पाकिस्तान को दूर रखा गया था।

फ़रवरी 12, 2023 - 02:20
 0  23
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भारतीय NSA डोभाल से की सीक्रेट बैठक, भारत-रूस में क्या खिचड़ी पक रही है?

जियो-पॉलिटिक्स पिछले कुछ सालों में जितनी तेजी से बदल रही है, वो पहले इतनी तेजी से करवटें नहीं लेती थीं। पहले कहावत थी, कि जियो पॉलिटिक्स में नेताओं की मुलाकात का असर कुछ सालों के बाद दिखना शुरू होता था, लेकिन अब मुलाकातों का असर घंटों के अंदर में दिखना शुरू हो जाता है और भारत-रूस-अमेरिका के बीच भी काफी तेजी से घटनाक्रमों में बदलाव हो रहे हैं। सबसे ज्यादा चर्चा जिस बात की हो रही है, वो है भारत के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात को लेकर। आखिर पुतिन और डोभाल के बीच की दुर्लभ मुलाकात क्यों हुई है, ये एक रहस्यमयी चर्चा का विषय बन गया है।

पुतिन और डोभाल की मुलाकात

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, अजीत डोभाल के साथ एक घंटे तक आमने-सामने की बैठक की और इस बैठक में दोनों के बीच क्या बात हुई, इसके बारे में ना तो रूस की ही तरफ से कुछ बताया गया है और ना ही भारत की तरफ से कोई जानकारी दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा गया है, कि दोनों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने और पर्यावरण को लेकर चर्चा की गई है। लेकिन, कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है, कि पुतिन और डोभाल के बीच हुई बैठक में इन सबके अलावा कई और मुद्दों पर बात हुई होगी। लेकिन, मॉस्को और नई दिल्ली, दोनों इस बैठक को लेकर चुप हैं। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय दूतावास ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा, कि डोभाल ने पुतिन से मुलाकात की, लेकिन विस्तार से नहीं बताया, कि ये मुलाकात क्यों की गई है?

डोभाल को स्पेशल बैठक के लिए बुलाया गया

ज्यादातर मीडिया रिपोर्ट्स में इस बैठक को लेकर काफी ध्यान केन्द्रित किया गया है, जिसमें पुतिन भी शामिल हुए थे। एचटी ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है, कि राष्ट्रपति पुतिन ने वैश्विक और क्षेत्रीय सुरक्षा वातावरण और सदियों पुराने भारत-रूस संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर विस्तार से बात की है। दोनों पक्षों ने हाई-क्लासिफाइड बैठक के दौरान भारत और रूस के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त संबंधों को लागू करने पर सहमति व्यक्त की है। एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, मॉस्को में स्थित राजनयिकों के मुताबिक, एनएसए अजीत डोभाल ने राष्ट्रपति पुतिन से कुछ ही घंटों के अंदर दो बार मुलाकात की। रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति पुतिन ने खास तौर पर अजीत डोभाल को बैठक के लिए बुलाया था और रूसी नेता और डोभाल के बीच की ये बैठक काफी दुर्लभ मानी जा रही है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow