कुछ अलग

मार्च 29, 2023 - 01:20
 0  32
कुछ अलग

दाल बराबर पीटर कैरी __________________ पीटर कैरी अपनों की निगाह में बहुत संदिग्ध थे. उन्होंने पहली नौकरी एक विज्ञापन कंपनी में की. उनके वेतन में जब भी थोड़ी बढ़ोतरी होती, पिता ख़ुश होने की बजाय फ़िक्र में डूब जाते. कहते, ‘पीटर इतने पैसों के लायक़ नहीं. जब कभी छँटनी होगी, सबसे पहले इसे ही निकालेंगे!’

बाद में पीटर की कहानियॉं और उपन्यास छपने लगे, तो पिता ने ‘औरतों के पढ़ने की चीज़’ बताकर उनकी तरफ़ पीठ कर लिया. मॉं ने एकाध किताब पढ़ी और इस क़दर नाराज़ हुईं कि आगे एक अक्षर पढ़ना भी गंवारा नहीं किया. भाइयों का रुख़ भी ऐसा ही था. केवल एक बहन उन्हें पढ़ती-सराहती रहीं. •••

जे एम कोएट्जी और हेलरी मेंटल के साथ पीटर कैरी दुनिया के केवल तीसरे ऐसे लेखक हैं, जिन्हें The Man Booker Prize एक नहीं, दो-दो बार मिला है. उन्हें पहला पुरस्कार Oscar and Lucinda के लिए 1988 में, जबकि दूसरा True History of the Kelly Gang नामक उपन्यास के लिए साल 2000 में मिला.

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow