'1000 बच्चियों के साथ… क्या मैंने रोटी के साथ शिलाजीत खाया?' - बृजभूषण शरण सिंह
1000 बच्चियों के साथ… क्या मैंने रोटी के साथ शिलाजीत खाया? यौन उत्पीड़न के आरोपों पर बोले बृजभूषण शरण सिंह
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट और बीजेपी एमपी बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ भारतीय पहलवानों का धरना जारी है साथ ही दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौड़ भी जारी है। यौन शोषण का आरोप झेल रहे बृजभूषण सिंह पर भारतीय पहलवान आए दिन नए खुलासे कर रहे हैं तो वहीं अब वो भी इन आरोपों के बीच मीडिया के माध्यम से अपना पक्ष सबके सामने खुलकर रख रहे हैं। इसी कड़ी में बृजभूषण सिंह ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि उन्होंने 1,000 महिलाओं का यौन शोषण किया, जैसे कि मैंने शिलाजीत की रोटी खाई है।
बृजभूषण सिंह ने कहा कि वो पहले कह रहे थे कि मैंने 100 बच्चों का यौन शोषण किया है और फिर वो कहने लगे कि ऐसा 1000 बच्चों के साथ हुआ। क्या मैंने शिलाजीत की रोटी खाई। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदर्शन कर रहे पहलवान राजनीति से प्रेरित हैं। आपको बता दें कि सात महिला पहलवानों द्वारा बीजेपी सांसद के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़ने के आरोंपो पर दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को बृजभूषण सिंह के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज कर ली थी।
दिल्ली पुलिस का प्रतिनिधित्व करने वाले सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता द्वारा मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की शीर्ष अदालत की पीठ को बताया गया कि था शुक्रवार को मामला दर्ज किया जाएगा। बृजभूषण शरण सिंह पर पही प्राथमिकी एक नाबालिग पहलवान के आरोपों से संबंधिंत है और इस मामले में उनके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केज दर्ज की गई थी तो वहीं दूसरा मामला महिलाओं की मर्यादा भंग करने से संबंधित थी।
इंटरनेशनल लेवल पर देश के लिए पदक जीत चुके तीन पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक का दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है और पहलवानों की मांग है कि जब तक बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जाता और उन्हें पूरी तरह से न्याय नहीं मिल जाता तब तक वो यहां से नहीं हटेंगे। इन पहलवानों को अब तक कई राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिल चुका है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?