दलजीत कौर और निखिल ने पैरों में बनवाया टैटू

दलजीत कौर और निखिल ने पैरों में बनवाया टैटू

मार्च 27, 2023 - 08:45
 0  47
दलजीत कौर और निखिल ने पैरों में बनवाया टैटू

टेलीविजन एक्ट्रेस दलजीत कौर और उनके पति निखिल पटेल अपनी शादी को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों शादी के बाद के खास पीरियड हनीमून को एन्जॉय कर रहे हैं। इस बीच दलजीत की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर बवाल मचाया हुआ है। हनीमून से शेयर की गई एक्ट्रेस की फोटो में उनके पैर पर एक टैटू बना दिख रहा है, जिसमें उर्दू में कुछ लिखा हुआ है। लोगों को ये पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर उन्होंने जमकर ट्रोल कर दिया। कई लोगों ने न्यूली मैरिड एक्ट्रेस का समर्थन भी किया।

क्या है टैटू का मतलब?
दलजीत कौर और निखिल पटेल ने अपने परिवारों और करीबियों की उपस्थिति में शादी की थी। इसके तुरंत ही बाद वो हनीमून के लिए निकल गए। अब कपल ने अपने पैरों पर बने टैटू की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें बवाल मच गया है। ये टैटू एक नई शुरुआत की ओर इशारा करता है, जिसका अर्थ होता है- मकतूब। इसका हिंदी मतलब है-इसे होना ही था। इसमें एक तारीख भी दी गई, जिसके लिए माना जा रहा है कि इस दिन दोनों पहली बार दुबई में मिले थे।

लोगों को नहीं रास आया टैटू
दलजीत और निखिल का यूं अपने पैरों पर इस उर्दू शब्द को गुदवाना नेटिजन्स को रास नहीं आया। लोगों ने कहा कि उन्होंने इसे उर्दू में ही क्यों लिखा है? भाई फोटो में सब ठीक है लेकिन अरबी शब्द गलत लिखा है। हम इसके खिलाफ हैं। पैर के ऊपर उर्दू में टैटू क्यों किया? कई और लोगों ने भी सोशल मीडिया पर इस पोस्ट पर टिप्पणी की।

दलजीत के सपोर्ट में उतरे लोग
कई लोगों ने दलजीत कौर को सपोर्ट भी किया। एक यूजर ने कहा कि सब लोगों को ये समझा दू्ं कि उर्दू सिर्फ एक भाषा है। उन्होंने भाषा का कोई अपमान नहीं किया। किसी धर्म का अपमान नहीं किया। भाषा तो भाषा है, फिर चाहे वो हिंदी हो, उर्दू हो या फिर अंग्रेजी। इतना ओवररेट ना करें। धर्म को लेकर कुछ लिखा होता तो वो मैटर करता।

20 मार्च को शेयर की तस्वीरें
बताते चलें कि दलजीत कौर और निखिल पटेल ने अपने करीबियों के लिए शादी के बाद रिसेप्शन रखा था। 20 मार्च 2023 को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर की थीं। रिसेप्शन में दलजीत बेहद खूबसूरत लग रही थीं। निखिल की बात करें, तो वे भी अपनी शादी के रिसेप्शन में काफी हैंडसम लग रहे थे।

 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow