उर्फी जावेद का टॉपलेस लुक, यूजर ने कहा- पसलियां निकाल के पहन लिया
उर्फी जावेद का टॉपलेस लुक, यूजर ने कहा- पसलियां निकाल के पहन लिया
OTTPlay ChangeMakers Awards 2023 का आयोजन मुंबई में किया गया। यह अवॉर्ड सेरेमनी एंटरटेनमेंट जगत से जुड़े उन सेलेब्स के नाम है जिन्होंने नया ट्रेंड सेट किया है। यह अवॉर्ड का पहला साल है। अब बात ट्रेंड सेट करने की हो तो जिन नामों का सबसे पहले ख्याल आता है उनमें एक उर्फी जावेद भी हैं। 'बिग बॉस ओटीटी' से बाहर आने के बाद वह अपने ड्रेसिंग सेंस से हर जगह सुर्खियों में रहीं। उर्फी जावेद ओटीटी प्ले चेंज मेकर्स अवॉर्ड्स में पहुंचीं। अब उर्फी हैं तो उनका ड्रेस कुछ अलग होना ही था।
उर्फी टॉपलेस लुक में दिखीं। उन्होंने पस्लियों के आकार के जैसा अपर बॉडी पर पहना हुआ था। इसके साथ उन्होंने बेज कलर का लूज पैंट मैच किया। उनका पैंट इतना लंबा था कि उनके हील्स तक नहीं दिख रहे थे। बालों का उन्होंने बन बनाया और मरून लिपस्टिक मैच किया।
उर्फी का कोई नया लुक हो और उन्हें ट्रोल ना किया जाए ऐसा कैसे हो सकता है। एक यूजर ने कहा, 'ये पसलियां निकाल के पहन लिया।' एक यूजर ने लिखा, 'कैसे कर लेती है ये सब। नवरात्रि चल रही है, रमजान भी। फिर भी ये सब पहन के सबसे गाली खाने आ जाती है।' एक यूजर ने कमेंट किया, 'बेशर्म लड़की। इतनी घटिया कपड़े फैशन के नाम पे कौन पहनता है।' एक ने लिखा, 'चप्पल कहां है मेरी।'
View this post on Instagram
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?