तिरंगा लेकर सड़क पर गिरीं फोगाट सिस्टर्स, हिरासत में पहलवान, Photos में देखें, कैसे दिल्ली पुलिस ने 'साफ' किया जंतर-मंतर!

तिरंगा लेकर सड़क पर गिरीं फोगाट सिस्टर्स, हिरासत में पहलवान, Photos में देखें, कैसे दिल्ली पुलिस ने 'साफ' किया जंतर-मंतर!

मई 28, 2023 - 17:47
मई 28, 2023 - 17:49
 0  26
तिरंगा लेकर सड़क पर गिरीं फोगाट सिस्टर्स, हिरासत में पहलवान, Photos में देखें, कैसे दिल्ली पुलिस ने 'साफ' किया जंतर-मंतर!

भारतीय कुश्ती संघ  (WFI) के प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के खिलाफ दिल्ली पुलिस अब सख्त हो गई है। 

विरोध कर रहे पहलवान रविवार (28 मई) को जंतर-मंतर से नए संसद भवन की ओर मार्च कर रहे थे, इस दौरान दिल्ली पुलिस और पहलवानों के बीच खूब जोरदार हंगामा हुआ। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को हिरासत में ले लिया है। 

असल में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे खाप पंचायतों, किसानों और समर्थक पहलवानों ने नए संसद के पास 'महिला सम्मान महापंचायत' बुलाने की घोषणा की थी। जिसके लिए वह जंतर-मंतर से आगे बढ़ रहे थे। लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें वहीं रोककर हिरासत में लिया। 

बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों समेत प्रदर्शनकारी पहलवानों पर कार्रवाई शुरू करते हुए पुलिस ने जंतर-मंतर से धरना स्थल से तंबू हटा दिए। पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच हुई इस हंगामें की तस्वीर सोसल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

पहलवान बजरंग पुनिया को भी संसद भवन की ओर मार्च करते समय सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में ले लिया। प्रदर्शनकारियों ने इसे 'शांतिपूर्ण' मार्च बताते हुए कहा है कि सड़कों पर उतरना उनका अधिकार है। बताया जा रहा है कि पहलवान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 11:30 बजे नए संसद भवन के लिए निकले थे। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow