PAK में फैली अराजकता के लिए पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने पीएम मोदी को ठहराया जिम्मेदार
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद वहां जो हो रहा है उसकी शिकायत दिल्ली पुलिस में दर्ज कराने को लेकर एक्ट्रेस ने ने एक ट्वीट किया। दिल्ली पुलिस ने एक्ट्रेस को ऐसा जवाब दिया, जिससे उसकी बोलती बंद हो गई।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया । उन्हें भ्रष्टाचार के एक मामले की सुनवाई के बाद इस्लामाबाद हाई कोर्ट से गिरफ्तार किया गया। इमरान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक भड़क गए। इस बीच पाकिस्तान की एक एक्ट्रेस ने ट्विटर पर दिल्ली पुलिस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रॉ के खिलाफ शिकायत करने की बात कही। उसने कहा कि अगर दिल्ली पुलिस का कोई लिंक हो तो मैं पाकिस्तान में अशांति और आतंकवाद फैलाने के लिए मोदी और रॉ के खिलाफ शिकायत करना चाहती हूं। इसके जवाब में दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस को ऐसा जवाब दिया कि उसकी बोलती बंद हो गई।
पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हर तरफ बवाल मचा हुआ है। ऐसे में एक्ट्रेस सहर शिनवारी ने एक ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘क्या किसी को दिल्ली पुलिस का ऑनलाइन लिंक पता है? मुझे भारत के प्रधानमंत्री और खुफिया एजेंसी R&AW के खिलाफ शिकायत दर्ज करवानी है। ये मेरे देश पाकिस्तान में अशांति और आतंकवाद फैला रहे हैं। अगर भारत की अदालतें स्वतंत्र हैं (जैसा वे दावा करते हैं) तो मुझे यकीन है कि भारत का सुप्रीम कोर्ट मुझे इंसाफ दिलाएगा।'
Anyone knows the online link of Delhi Police ? I have to file a complain against Indian Pm & Indian Intelligence Agency RAW who are spreading chaos and terrorism in my country Pakistan. If the Indian courts are free (As they claims) then I am sure Indian Supreme Court will… — Sehar Shinwari (@SeharShinwari) May 9, 2023
पाकिस्तानी एक्ट्रेस के ट्वीट पर दिल्ली पुलिस ने मजेदार अंदाज में चुटकी ली। दिल्ली पुलिस ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से शिनवारी का ट्वीट रीट्वीट करते हुए लिखा, 'पाकिस्तान तो हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। लेकिन, हम जानना चाहते हैं कि जब आपके देश में इंटरनेट बंद कर दिया गया है तो आप ट्वीट कैसे कर रही हैं।’
We are afraid we still do not have jurisdiction in Pakistan.
But, would like to know how come you are tweeting when the internet has been shut down in your country! https://t.co/lnUCf8tY59 — Delhi Police (@DelhiPolice) May 9, 2023
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?