चुनाव आयोग
निर्वाचन आयोग ने Aam Aadmi Party को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया है
तथा Communist Party of India और All India Trinamool Congress का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा ख़त्म कर दिया है.
देश की पहली लोकसभा, जिसके चुनाव 25 अक्टूबर 1951 और 21 फ़रवरी 1952 के बीच हुए थे, में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को कांग्रेस के बाद दूसरा स्थान मिला था. हालाँकि सीटें केवल 16 थीं और वोट प्रतिशत 3.29 था, पर पार्टी का जलवा हुआ करता था. बहरहाल, हुआ यह कि पार्टी लगातार कांग्रेस समर्थक होती गयी, कुछ कारण ठीक थे, अधिकतर कारण गड़बड़ थे.
पार्टी का विभाजन 1964 में हो गया. ख़ैर, जो हुआ, सो हुआ. अब राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा ख़त्म होने का मामला Communist Party of India (Marxist) का है.
कॉमरेड, थोड़ा बदलना होगा, सुधरना होगा. संगठित क्षेत्र की ट्रेड यूनियन राजनीति और भयंकर केन्द्रीकृत संगठन संरचना में संशोधन होना चाहिए. बाक़ी जो है, सो है, Communist Party of India -Marxist Leninist- Liberation CPIML वालों, तुम्हारा ख़ून कब खौलेगा राष्ट्रीय दर्जे के लिए!
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?