एलोन मस्क
जो लोग स्पेस एक्स के स्टारशिप के सफल परीक्षण प्रक्षेपण के बाद ध्वस्त हो जाने पर ‘टिप्पणी’ कर रहे हैं, उन्हें यह फ़ोटो देखना चाहिए. इसमें इलोन मस्क फ़ाल्कन वन रॉकेट का कचरा देख रहे हैं. उसके बाद का इतिहास देखा जाए. आज मस्क ने कहानी को कहाँ पहुँचा दिया है? यह कहानी ऐसी किसी भी बड़ी कहानी पर लागू हो सकती है. रूस का स्पेस प्रोग्राम हो, इसरो हो, नासा हो या चीन का अंतरिक्ष प्रोग्राम हो या अन्य देशों का, सबका, और अन्य क्षेत्रों में ऐसे बड़े अभियानों का भी, सबका एक संदेश है- कोशिश करो. बीमारी और दवा का अनुसंधान करने वालों की कथा सुनेंगे, तो रूह काँप जायेगी. एक खाँसी के वायरस ने अभी निपटाया ना आपको!
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?