हरियाणा में तोड़ी गई भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा, दलित समुदाय ने किया प्रदर्शन
पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। दलित समुदाय उच्च अधिकारियों से सीसीटीवी कैमरे, स्ट्रीट लाइट और भूमि की बाड़ लगाने की मांग कर रहा है।

हरियाणा के यमुनानगर के नाहरपुर गांव में शनिवार को बड़ी वारदात हो गई। असमाजिक तत्वों ने इलाके में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ दी। इसके बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। इस बीच भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने के बाद दलित समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। दलित समुदाय उच्च अधिकारियों से सीसीटीवी कैमरे, स्ट्रीट लाइट और भूमि की बाड़ लगाने की मांग कर रहा है।
वहीं, यूपी के फर्रुखाबाद में भी अराजक तत्वों ने बीती रात कोतवाली कायमगंज के ग्राम गऊटोला स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दी थी। मूर्ति का दाहिना हाथ टूटा देखे जाने पर अनुसूचित जाति समाज के लोगों में रोष व्याप्त हो गया था। सूचना मिलते ही एसडीएम अनिल कुमार, सीओ अखिलेश राय, बसपाई समर्थक मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने सुबह ही क्षतिग्रस्त मूर्ति की मरम्मत कराने का प्रयास किया तो बसपाइयों ने यह कहकर तुरंत ही मरम्मत कराए जाने से मना कर दिया था की वरिष्ठ नेताओं के आने के बाद मूर्ति की मरम्मत की जाए।
इससे पहले आजमगढ़ जिले में एक भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। हद तो यह हो गई कि इस बार निशाना जिलाधिकारी कार्यालय के ठीक सामने पार्क में लगी डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। प्रतिमा का हाथ टूटा देख बसपा सहित अन्य दलितों में आक्रोश पैदा हो गया था। मौके पर भारी संख्या में बीएसपी कार्यकर्ता उपस्थित हो गए और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे थे।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






