गंगा में डूबे 5 MBBS छात्र, दो को बचाया, तीन की तलाश जारी
यूपी के बदायूं जिले में बड़ा हादसा हो गया है. यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कर रहे 5 छात्र गंगा नहाने गए हुए थे. इस दौरान सभी डूब गए. लोगों ने 2 छात्रों को बचा लिया है, वहीं तीन अभी तक लापता हैं. उनकी तलाश की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, यूपी के बदायूं जिले में स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज में MBBS कर रहे पांच स्टूडेंट्स गंगा नहाने पहुंचे थे. इस दौरान जब वे गंगा नहा रहे थे तो एक छात्र गहराई में जाने लगा. उसी दौरान अन्य छात्र भी उसकी तरफ बढ़े तो वे भी डूब गए. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने देखा तो तुरंत बचाने के लिए प्रयास शुरू किए.
लोगों ने इस दौरान दो छात्रों का रेस्क्यू कर लिया है. लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से डूबने वालों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. रेस्क्यू टीम गंगा में डूबे तीन छात्रों की तलाश कर रही है.
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद बदायूं में गंगा नदी में डूबने से हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है।
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। — CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) February 18, 2023
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?