अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता करने जा रही सरेंडर, बमबाज गुड्डू मुस्लिम भी साथ
उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही उत्तर प्रदेश पुलिस को अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता प्रवीण और बमबाज गुड्डू मुस्लिम की तलाश है। बताया जा रहा है कि दोनों साथ ही हैं और बहुत जल्द सरेंडर कर सकते हैं।
उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही उत्तर प्रदेश पुलिस को अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता प्रवीण और बमबाज गुड्डू मुस्लिम की तलाश है। पहले बेटे असद के एनकाउंटर फिर पति अतीक अहमद और देवर अशरफ अहमद की हत्या के बाद भी शाइस्ता सामने नहीं आई है। अब जानकारी समाने आई है कि गुड्डू मुस्लिम अतीक की पत्नी शाइस्ता प्रवीण को बचाने में जुटा हुआ है। हालांकि, अब पुलिस की गिरफ्त से बचना मुश्किल हो चुका है। ऐसे में दोनों एक साथ सरेंडर कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि दोनों दिल्ली या गुजरात में सरेंडर कर सकते हैं। यूपी एसटीएफ की दो टीमों को दोनों प्रदेशों में भेजा गया है ताकि सरेंडर के तुरंत बाद दोनों को यूपी लाया जा सके।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अतीक का स्पेशल शूटर और बमबाजी करके हत्या करने में एक्सपर्ट गुड्डू मुस्लिम उसकी पत्नी शाइस्ता के साथ है। उमेशपाल की हत्या के बाद गुड्डू मुस्लिम को ही शाइस्ता को छिपाने और बचाने का जिम्मा सौंपा गया। बताया जा रहा है कि दोनों एक साथ ही ठिकाने बदलते रहे हैं। अब दोनों दिल्ली या गुजरात में सरेंडर कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें यूपी पुलिस पर भरोसा नहीं है।
उमेश पाल की हत्या के बाद यूपी पुलिस ने गुड्डू मुस्लिम पर 5 लाख रुपए का इनाम रखा है। वहीं 'लेडी डॉन' कही जाने वाले शाइस्ता पर 50 हजार रुपए का इनाम है। उमेश पाल हत्याकांड में गुड्ड जहां सीसीटीवी फुटेज में बम बरसाते हुए दिखा था तो शाइस्ता को इस हत्याकांड की साजिशकर्ता बताया जा रहा है। अब दोनों के सरेंडर को लकेर यूपी एसटीएफ को अलर्ट किया गया है। हत्या के वक्त अशरफ की जुबान पर गुड्डू मुस्लिम का ही नाम था। इसके बाद यह भी अटकलें लग रही हैं कि वह बमबाज को लेकर क्या कहना चाहता था। यह भी कहा जा रहा है कि गुड्डू मुस्लिम ने अतीक को धोखा दे दिया। उसी ने असद और गुलाम के लोकेशन की जानकारी पुलिस को दी थी। हालांकि, सच गुड्डू के पुलिस गिरफ्त में आने के बाद ही सामने आएगा।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?