Atique Ahmed को एक बार फिर यूपी लाने की तैयारी में प्रयागराज पुलिस

Atique Ahmed को एक बार फिर यूपी लाने की तैयारी में प्रयागराज पुलिस

अप्रैल 11, 2023 - 14:30
 0  33
Atique Ahmed को एक बार फिर यूपी लाने की तैयारी में प्रयागराज पुलिस

उमेश पाल हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ को एक बार फिर पूछताछ के लिए पुलिस प्रयागराज लेकर आएगी। दरअसल, उमेश पाल हत्याकांड मामले में सीजेएम इलाहाबाद कोर्ट ने बी-वांरट जारी किया है, जिसके बाद प्रयागराज पुलिस गुजरात की साबरमती जेल पहुंची है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही पुलिस अतीक अहमद को फिर से प्रयागराज लेकर आएगी।

प्रयागराज पुलिस मंगलवार 11 बजे की सुबह-सुबह साबरमती जेल पहुंची है और अतीक को अपने कब्जे में लेने व यूपी लाने के लिए कागजी कार्यवाही प्रक्रिया शुरु कर दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रयागराज पुलिस आज किसी भी वक्त अतीक अहमद को लेकर यूपी के लिए रवाना हो सकती है। हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि अतीक को किसी तरह यूपी लाया जाएगा।

बता दें, प्रयागराज पुलिस अभी साबरमती जेल के अंदर है और बाहर काफी भीड़ और हलचल है। आपको बता दें कि पिछली बार अतीक अहमद को सड़क मार्ग के जरिए यूपी लाया गया था। इस बार भी कुछ ऐसी ही आशंका जताई जा रही है कि अतीक को सड़क मार्ग से ही एक बार फिर यूपी ला सकती है। ऐसी भी संभावना है कि इस बार अतीक अहमद को साबरमती जेल से ही वर्चुअल तरीके से कोर्ट में पेश कर दिया जाए।

जेल में बंद आरोपी के लिए वारंट-बी जारी होता है। जब किसी केस में इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर कोर्ट को बताता है की हम इस व्यक्ति को आरोपी बन रहे हैं। तब कोर्ट उस व्यक्ति के खिलाफ वारंट बी जारी करता है। जिसके बाद पुलिस ने वारंट बी जेल प्रशासन को देती है और बताती है कि आपके जेल में बंद इस अपराधी पर इस मामले में भी केस है, उस संबंधित मामले में कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करना है। इसके बाद पुलिस पूछताछ के लिए कोर्ट से उसकी रिमांड मांगती है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow