प्रयागराज में कार में बैठे भाजपा नेत्री के बेटे पर बम से हमला

भाजपा नेत्री थानपुर की प्रधान विजयलक्ष्मी चंदेल की गाड़ी पर गुरुवार देव रात बम से हमला कर दिया गया। गाड़ी में उनका बेटा बैठा था। इस घटना से हड़कंप मच गया।

अप्रैल 7, 2023 - 16:16
 0  35
प्रयागराज में कार में बैठे भाजपा नेत्री के बेटे पर  बम से हमला

प्रयागराज में बम फेंकने का मामला सामने आया है। हमलावरों ने बम भाजपा नेत्री के बेटे की कार के ऊपर फेंका। कार पर बम गिरते ही पूरा मोहल्ला धुंआ-धुंआ हो गया। पुलिस को भाजपा नेत्री थानपुर की प्रधान विजयलक्ष्मी चंदेल की गाड़ी पर बम से हमला करने का सीसीटीवी फुटेज मिला है। 

भाजपा नेत्री अपने परिवार के साथ झूंसी के न्यायनगर कालोनी में रहती है। गुरुवार की रात ग्राम प्रधान विजयलक्ष्मी चंदेल का बेटा विधान सिंह अपने एक दोस्त प्रियांशु यादव के साथ सफारी गाड़ी से आवास विकास योजना 3 अपने रिश्तेदार के यहां गया था। दो बाइक से आए चार युवकों जोकि अपना चेहरा ढके थे। गाड़ी पर बम मार कर फरार हो गए। बम के धमाके से मौके पर दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला फुटेज में दिखे बमबाजों की तलाश चल रही है।

भाजपा नेता की गाड़ी पर बमबारी की सूचना मिलते ही भारी संख्या में भाजपाई झूंसी थाने पर पहुंच गए प्रधान पुत्र ने हवेलिया के रहने वाले एक युवक पर हमले का आरोप लगा रहा था पुलिस की मानें तो पहले भी इन दोनों का विवाद हो चुका है। आरोपी सिपाही का बेटा है। जब सिपाही को घटना की जानकारी हुई तो वह भी अपने दर्जन भर लोगों के साथ थाने पर पहुंच गया। शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू की। सिपाही से भी पूछताछ चल रही है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow