अतीक अहमद की कब्र पर तिरंगा लगाने वाले कांग्रेस प्रत्याशी का हुआ ये हाल
राजकुमार सिंह कांग्रेस के सिंबल पर प्रयागराज नगर निगम के वार्ड 43 आजाद स्क्वायर से चुनाव लड़ा था. अपने वार्ड में रज्जू भैया 71 वोट पाकर अंतिम पायदान पर रहे. इस सीट पर बीजेपी के रितेश मिश्रा चुनाव जीते हैं.

यूपी नगर निकाय चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं. सूबे की शहरी निकायों में बीजेपी की प्रचंड जीत हुई है. प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की कब्र पर तिरंगा चढाने वाले कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार सिंह उर्फ़ रज्जू भैया को वोटरों ने सिरे से नकार दिया. कांग्रेस प्रत्याशी अपने वार्ड में सबसे आखिरी पायदान पर रहे. कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार सिंह उर्फ रज्जू भैया को अपने वार्ड में सिर्फ 71 वोट मिले. यहां से बीजेपी के रितेश मिश्रा को जीत मिली.
राजकुमार सिंह कांग्रेस के सिंबल पर प्रयागराज नगर निगम के वार्ड 43 आजाद स्क्वायर से चुनाव लड़ा था. अपने वार्ड में रज्जू भैया 71 वोट पाकर अंतिम पायदान पर रहे. इस सीट पर बीजेपी के रितेश मिश्रा चुनाव जीते हैं. बता दें कि पुलिस अभिरक्षा में अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने दोनों की कब्र पर तिरंगा चढ़ाया था और भारत रत्न दिए जाने की मांग भी की थी.
राजकुमार सिंह ने अतीक अहमद को शहीद बताया था. उनका यह बयान वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. गौरतलब है कि प्रयागराज नगर निगम में एक बार फिर बीजेपी ने कमल खिलाया है. बीजेपी प्रत्याशी उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी प्रयागराज के नए मेयर चुने गए हैं. उन्होंने एक लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है. वहीं नगर निगम में सभी 100 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के भी नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. 56 वार्डों में बीजेपी के पार्षद पद के प्रत्याशियों ने परचम लहराया है, जबकि 16 वार्डों में सपा ने जीत दर्ज की है. 19 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. इसके साथ ही 4 वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशियों ने भी जीत दर्ज की है, जबकि 2 वार्डों में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रत्याशियों और एक वार्ड में निषाद पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. वहीं 2 वार्डों में बसपा ने भी जीत दर्ज की है.
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






