सचिन तेंदुलकर के आवाज में इंटरनेट पर विज्ञापन से बेचा जा रहा प्रोडक्ट, दर्ज कराया धोखाधड़ी का केस

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर की तहरीर पर मुंबई क्राइम ब्रांच के साइबर सेल ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

मई 13, 2023 - 20:13
 0  30
सचिन तेंदुलकर के आवाज में इंटरनेट पर विज्ञापन से बेचा जा रहा प्रोडक्ट, दर्ज कराया धोखाधड़ी का केस

 क्रिकेट जगत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने अपने नाम-फोटो और आवाज के गलत इस्तेमाल का केस दर्ज कराया है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर की तहरीर पर मुंबई क्राइम ब्रांच के साइबर सेल ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पूर्व क्रिकेटर का आरोप है कि उनका नाम, फोटो और आवाज का इस्तेमाल कर एक फेक एडवरटाईजमेंट चलाया जा रहा है। विज्ञापन में दावा किया जा रहा है कि प्रोडक्ट को सचिन ने रिकमेंड किया है।

सचिन तेंदुलकर की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस के साइबर सेल ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। क्राइम ब्रांच ने आईपीसी की धारा 420, 465, 500 के तहत धोखाधड़ी, जालसाजी और आईटी एक्ट में केस दर्ज किया है। साइबर सेल ने एफआईआर के बाद जांच शुरू कर दी है। तहरीर सचिन तेंदुलकर की ओर से उनके पसर्नल असिस्टेंट ने दी है।

सचिन तेंदुलकर की ओर से उनके पसर्नल असिस्टेंट द्वारा दी गई तहरीर में यह आरोप लगाया गया है कि इंटरनेट पर सचिन तेंदुलकर के रिकमेंडेशन का दावा करते हुए एक फेक विज्ञापन चलाया जा रहा है। फेक एडवर्टाइजमेंट में सचिन का नाम, फोटो और आवाज का इस्तेमाल किया गया है। इस विज्ञापन में नीचे लिखा हुआ था कि प्रोडक्ट को खुद सचिन ने रिकमेंड किया है। तहरीर में कहा गया है कि ऐसे किसी विज्ञापन को सचिन तेंदुलकर ने नहीं किया है न ही प्रोडक्ट खरीदने के लिए रिकमेंड किया है। लेकिन फेक विज्ञापन के जरिए लोगों से ठगी कि जा रही है। इस फेक विज्ञापन के बारे में सचिन तेंदुलकर ने भी सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए सबको सचेत किया है।

सचिन तेंदुलकर के साथ धोखाधड़ी का यह पहला मामला नहीं है। पहले भी उनके साथ ऐसा मामला हो चुका है। पिछले साल गोवा के बिग डैडी नाम के कसीनो ने अपने प्रमोशन के लिए क्रिकेट दिग्गज की इजाजत लिए बिना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी फोटो का इस्तेमाल किया था। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow