श्रीनगर में G-20 बैठक के दौरान 26/11 जैसे हमले की साजिश, ISI की मदद से आतंकियों ने बनाया था प्लान
श्रीनगर में G-20 बैठक के दौरान 26/11 जैसे हमले की साजिश, ISI की मदद से आतंकियों ने बनाया था प्लान
G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप (TWG) सम्मेलन के कार्यक्रम में लास्ट मोमेंट पर जम्मू-कश्मीर सुरक्षा बलों ने बडा बदलाव किया है। बताया जा रहा है कि यह बदलाव सुरक्षा कारणों से किया गया है। दरअसल, संदेह था कि आतंकवादी संगठनों ने गुलमर्ग में G20 के दौरान 26/11 जैसे हमले को दोहराने की साजिश रची थी। सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर हैं। पॉश होटल में काम करने वाले हिरासत में लिए गए ओवर-ग्राउंड वर्कर के खुलासे के बाद बदलाव किया गया है। जी-20 आयोजन स्थल के आसपास भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस बीच कश्मीर पुलिस ने घाटी में G20 बैठक के बारे में अफवाहें फैलाने के लिए कथित रूप से इस्तेमाल किए जा रहे संदिग्ध अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों के खिलाफ एक सार्वजनिक सलाह जारी की गई है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?