पापुआ न्यू गिनी में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने छुए पैर
पापुआ न्यू गिनी में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने छुए पैर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के बाद पापुआ न्यू गिनी पहुंच चुके हैं। पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का पैर छूकर स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने जेम्स मारापे को गले लगा लिया। पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी पहुंचने वाले भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बन गए हैं। उनसे पहले किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री ने पापुआ न्यू गिनी की यात्रा नहीं की है। पीएम मोदी को पापुआ न्यू गिनी के पोर्ट मोरेस्बी पर गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने पापुआ न्यू गिनी मे भारतीय समुदाय के लोगों के साथ मुलाकात भी की।
पापुआ न्यू गिनी में पीएम मोदी का यह है कार्यक्रम
पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारपे के साथ फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स को-ऑपरेशन (एफआईपीआईसी) के तीसरे शिखर सम्मेलन की संयुक्त रूप से मेजबानी करेंगे। पापुआ न्यू गिनी जाने से पहले पीएम मोदी ने कहा था कि मैं आभारी हूं कि सभी 14 प्रशांत द्वीप देशों (पीआईसी) ने अहम शिखर सम्मेलन (एफआईपीआईसी) में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार किया है। अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में मोदी 22 मई से 24 मई तक ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे।
Papua New Guinea PM seeks PM Modi's blessings, touches his feet on arrival
Read @ANI Story | https://t.co/mgirhb8yGn#PMModi #PapuaNewGuinea pic.twitter.com/JZIDabYAvF — ANI Digital (@ani_digital) May 21, 2023
जापान के बाद पापुआ न्यू गिनी पहुंचे हैं पीएम मोदी
पीएम मोदी जापान के हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन और क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद पापुआ न्यू गिनी पहुंचे हैं। मोदी ने जापान से पापुआ न्यू गिनी जाते वक्त ट्वीट किया कि जापान की यात्रा सार्थक रही। जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान कई नेताओं से मुलाकात की और उनके साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री किशिदा, जापान सरकार और उसके लोगों का इस गर्मजोशी के लिए आभारी हूं। अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, इटली, जर्मनी, कनाडा और जापान जी7 के सदस्य देश हैं। यह समूह दुनिया के सबसे अमीर लोकतांत्रिक देशों का प्रतिनिधित्व करता है। जापान ने अपनी अध्यक्षता में भारत और सात अन्य देशों को इस सम्मेलन में अतिथियों के तौर पर आमंत्रित किया था।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?