कश्मीर में G20 बैठक से बेचैन है पाकिस्तान, PoK पहुंचे बिलावल भुट्टो ने भारत के खिलाफ उगला जहर

कश्मीर में G20 बैठक से बेचैन है पाकिस्तान, PoK पहुंचे बिलावल भुट्टो ने भारत के खिलाफ उगला जहर

मई 22, 2023 - 10:09
 0  21
कश्मीर में G20 बैठक से बेचैन है पाकिस्तान, PoK पहुंचे बिलावल भुट्टो ने भारत के खिलाफ उगला जहर

कश्मीर घाटी में शांति होने की वजह से अब जी-20 देशों की एक अहम बैठक हो रही, जिससे पाकिस्तान काफी परेशान है। उसने इस बैठक को रोकने की तमाम कोशिशें की, लेकिन कामयाब नहीं हुआ। ऐसे में पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने फिर से भारत के खिलाफ जहर उगला है। जी-20 बैठक से एक दिन पहले बिलावल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद पहुंचे। वहां पर उन्होंने जम्मू-कश्मीर से गए लोगों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने बैठक पर सवाल उठाए। हालांकि भारत पहले साफ कर चुका है कि कुछ देशों की आपत्तियों की वजह से इस बैठक में बदलाव नहीं होगा। वहीं मीडिया से बात करते हुए बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि कश्मीर में भारत की जी20 बैठक अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है। भारत कांफ्रेंस के जरिए कश्मीरियों की आवाज नहीं दबा सकता। संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का उल्लंघन करके भारत के लिए दुनिया में प्रभावी भूमिका निभाना संभव नहीं है। बिलावल ने आगे कहा कि जो लोग यह सोचते हैं कि वे कांफ्रेंस कर कश्मीर की आवाज दबा सकते हैं, वे गलत साबित होंगे। हम दुनिया को भारत का असली चेहरा दिखा रहे हैं। मैं यहां कश्मीरी भाइयों और बहनों के साथ एकजुटता व्यक्त करने आया हूं।

पाकिस्तान ने हमले की साजिश रची पाकिस्तान ने कई देशों की मदद से कश्मीर में होने वाली बैठक को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसकी एक ना चली। ऐसे में उसने उस होटल में हमले की साजिश रची, जहां पर विदेशी मेहमान रुकने वाले थे। हालांकि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने इसे नाकाम कर दिया।

दरअसल पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने आतंकियों की मदद से 26/11 जैसे हमले की साजिश रची थी, लेकिन हाल ही में गिरफ्तार आतंकियों के एक मददगार ने उसकी पूरी पोल खोल दी। ऐसे में सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है। साथ ही विदेशी मेहमान अब गुलमर्ग नहीं जाएंगे।


आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow