SCO समिट में नहीं आएंगे पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर

27-28 को दिल्ली में है मीटिंग, अगले महीने बिलावल के आने पर भी सवालिया निशान

अप्रैल 25, 2023 - 23:35
 0  28
SCO समिट में नहीं आएंगे पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर

पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ का इसी हफ्ते होने वाली शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) की मीटिंग में आना करीब-करीब टल गया है। पाकिस्तान के अखबार ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक, आसिफ इस समिट में वर्चुअली जुड़ेंगे।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आसिफ के SCO समिट में न शामिल होने का मतलब ये है कि अगले महीने 4 और 5 मई को फॉरेन मिनिस्टर भी शायद SCO मीटिंग के लिए दिल्ली न जाएं। भारत ने इन दोनों समिट के लिए पाकिस्तान को न्योता भेजा था।

  • एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि डिफेंस मिनिस्टर आसिफ नई दिल्ली में होने वाली SCO समिट में हिस्सा नहीं लेंगे। मुमकिन है कि वो वर्चुअली इसका हिस्सा बनें। हालांकि, इस बारे में अब तक ऑफिशियली कोई अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।
  • पिछले हफ्ते पाकिस्तान ने कहा था कि फॉरेन मिनिस्टर बिलावल भुट्टो जरदारी SCO समिट के लिए भारत जाएंगे। इसके बाद ये लग रहा था कि फॉरेन मिनिस्टर्स की मीटिंग से पहले डिफेंस मिनिस्टर्स की समिट में आसिफ जरूर आएंगे ताकि माहौल ठीक किया जा सके।
  • हालांकि, आसिफ के न आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद अब बिलावल भी अगले महीने भारत न आएं। इस बारे में जल्द ही औपचारिक तौर पर कोई ऐलान किया जा सकता है।

2001 में SCO का गठन हुआ था। इसमें भारत के अलावा, चीन, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान भी हैं। इस बार ऑब्जर्वर के तौर पर बेलारूस और ईरान के डेलिगेशन और मिनिस्टर भी हिस्सा लेंगे।

चीन की फॉरेन मिनिस्ट्री ने साफ कर दिया है कि डिफेंस मिनिस्टर लि शेंगफु भारत जा रहे हैं। इस बारे में ग्लोबल टाइम्स ने रिपोर्ट भी जारी की थी। शेंगफु ने साफ कर दिया था कि वो समिट के दौरान दिल्ली में मौजूद रहेंगे। उनकी यह विजिट इसलिए भी खास है, क्योंकि डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ समिट में आ रहे सभी डिफेंस मिनिस्टर्स से बातचीत करेंगे। इससे भारत और चीन के बीच तनाव कम हो सकता है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow