पाकिस्तान में दामाद का खूनी खेल, सोते ससुराल वालों पर बरसाई अंधाधुंध गोलियां
पाकिस्तान में एक दामाद ने सो रहे ससुरालवालों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर 9 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इस सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे पाकिस्तान में सनसनी फैलाकर रख दी है।

बुधवार को मालाकंद के बटखेला तहसील के बागरदारा इलाके में एक घर में सोते समय सशस्त्र हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर कम से कम नौ लोगों की हत्या कर दी। ट्रिब्यून की रिपोर्ट में कहा गया है, कि दामाद ही हमलावरों का नेतृत्व कर रहा था, जब सभी लोग घर में सो रहे थे।
पुलिस और बचाव अधिकारियों के मुताबिक, संदिग्ध हमलावरों ने रात में करीब 2 बजे घर में घुसकर हमला किया था। हमले के बक्त पूरा परिवार सो रहा था और अंधाधुंध गोलीबारी की गई। मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, इस भीषण हत्याकांड का मास्टरमाइंड दामाद है और उसका अपनी बीवी से झगड़ा चल रहा था।
पुलिस ने बताया कि, संदिग्ध की पत्नी उससे विवाद के बाद अपने मायके में रह रही थी। आरोपी दामाद अपनी पत्नी को अपने साथ ले जाना चाहता था, लेकिन उसकी पत्नी जाने के लिए तैयार नहीं थी। वहीं, ससुराल वाले अपनी बेटी को दामाद के साथ जाने नहीं दे रहे थे, जिससे दामाद आगबबूला हो गया था और वो कुछ अन्य लोगों के साथ देर रात अपने ससुराल पहुंच गया और फिर उसने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी।
ससुराल में 9 लोगों की हत्या करने के बाद आरोपी दामाद फरार हो गया है। पुलिस ने कहा है, कि आरोपी स्वात क्षेत्र का रहने वाला है और मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। जबकि, स्थानीय निवासियों ने क्षेत्र में बढ़ती हिंसक वारदातों को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






