सुप्रीम कोर्ट क्यों करवा रहा वकीलों की डिग्री की जांच?

सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों की डिग्री जांच के लिए 8 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी को 31 अगस्त तक रिपोर्ट देनी है।

अप्रैल 11, 2023 - 20:18
 0  25
सुप्रीम कोर्ट क्यों करवा रहा वकीलों की डिग्री की जांच?

सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम आदेश में देश भर के वकीलों की डिग्री जांच का आदेश दिया है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने न्याय प्रक्रिया में पारदर्शिता और भरोसा पर जोर देते हुए कहा कि सभी वकीलों की डिग्री-सर्टिफिकेट की जांच की जाएगी। न्यायालय ने इसके लिए 8 सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी भी बनाई है। कमेटी के अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस दीपक गुप्ता होंगे।

सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस जेबी पारदीवाला की बेंच वकील अजय शंकर श्रीवास्तव की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। इस याचिका में बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) के वकीलों के सत्यापन से जुड़े एक आदेश को चुनौती दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों के सत्यापन प्रक्रिया में आने वाली बाधाओं को ध्यान में रखते हुए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी अपनी सहूलियत के अनुसार काम शुरू कर सकती है और 31 अगस्त तक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा गया है।

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि स्टेट बार काउंसिल में रजिस्टर्ड वकीलों का उचित सत्यापन न्याय की रक्षा के लिए बहुत जरूरी है। यह सुनिश्चित करना देश के प्रत्येक सच्चे वकील का कर्तव्य है कि उनके एजुकेशनल सर्टिफिकेट विधिवत सत्यापित हों। यदि समय-समय पर यह प्रैक्टिस नहीं की जाती है तो न्याय प्रक्रिया एक गंभीर संकट में होगा।

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि तमाम विश्वविद्यालय अथवा परीक्षा बोर्ड बिना किसी शुल्क के डिग्रियों के सत्यापन में मदद करें। यदि स्टेट बार काउंसिल कोई दस्तावेज मांगता है तो मुहैया कराएं।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow