सेहत सलाह
10 ग्राम चिरायता, 10 ग्राम गिलोय, 1 ग्राम बनफ़सा, तीनो को 2 गिलास पानी में तब तक पकायें जब तक पानी एक गिलास ना रह जाए,,,
फिर उस काहडे को चार खुराक में बाटलें, सुबह दो पहर शाम और फिर अगली सुबह पिलाये, पांचवी खराक् की ज़रूरत नही होगी ,
मैं इस फार्मूले को सार्वजनिक इसलिए लिख रहा हूं कि देश में बहुत बुरे हालात है और इन बार बोलो के जरिए हम सिर्फ अपनी कमाई नहीं देख सकते ,
जिन को बुखार होंगे उनको कोविड भी जरूर पकड़ लेगा तो करोना होने से पहले बुखार ठीक कर लीजिए, आज हमें लाखों लोगों की जान बचानी, कम लिखे को बहुत-बहुत ज्यादा समझना, ,,
यह दवाई साबुत लकड़ी के रूप में मिलेगी जो वह दौर हकीमो के लिए दवाई बेचते हैं हर शहर में होते हैं जाएं और ले ले और घर में रख ले
क्योंकि जुलाई-अगस्त तक बुखारो का प्रकोप रहेगा, ,
दूसरों की मदद करें एक दूसरे की तरफ हाथ बढ़ाएं शायद देश को आज किसी की जरूरत है
आज एक दूसरे का हाथ पकड़ा कर हमें अपने देश के नागरिकों को एकता का सबूत देते हुए दुश्मन बीमारियों को हराना ही होगा
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?