खनन माफिया

अप्रैल 18, 2023 - 16:25
 0  20
खनन माफिया

बालू हमारे देश का नया कोयला है.

जैसे कोयले से बहुत लोग बने और विकास हुआ, जो होता ही जा रहा है, वैसे ही बालू सोना बनकर उड़ रहा है. हमारे यहाँ कभी मुहावरा हुआ करता था कि कोयले ने बना दिया. अब कहा जाता है कि बालू ने भाग्य बदल दिया. कोयले की तरह बालू से भी आड़े-सीधे सबको फ़ायदा हो रहा है. एक बड़े खिलाड़ी ने कभी मुझे बताया था कि सरकारी कर्मियों को उसने सरकार से अधिक पैसा दिया है तथा ऐसे ढेरों लोगों को रोज़गार दिया, जो भीख माँगने के लायक़ भी न थे. अक्सर मैंने सुना है कि जो भी सड़क पर है, कुछ कुछ कमा रहा है.

 उल्लेखनीय है कि पटना के बाद भोजपुर और रोहतास में बिहार में सबसे कम निर्धनता अनुपात है.

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow