रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दी मात, भारत पहुंचा WTC के फाइनल में
रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दी मात, भारत पहुंचा WTC के फाइनल में
क्राइस्टचर्च में खेले गए श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में मेजबान न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 2 विकेट से मात दे दी है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की इस जीत का सीधा फायदा भारत को हुआ है। भारतीय टीम अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है, जहां उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। ऑस्ट्रेलिया पहले ही WTC के फाइनल में जगह बना चुका है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से लंदन के ओवल ग्राउंड पर खेला जाएगा। अभी तक WTC फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका भी दावेदार थी, लेकिन इस हार के बाद उसकी दावेदारी खत्म हो गई है।
मैच में रोमांच ने रोक दी थी सांसे
बता दें कि क्राइस्टचर्च टेस्ट रोमांचक मोड़ पर जा पहुंचा था। 285 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को जीत के लिए आखिरी 4 ओवरों में 32 रन की जरूरत थी। विलियमस ने इस दौरान अपना शतक पूरा किया। विलियमसन ने 177 गेंदों में अपनी 27वीं टेस्ट सेंचुरी पूरी की। न्यूजीलैंड को आखिरी 3 ओवर में 20 रन की जरूरत थी, लेकिन इस दौरान ब्रेसवेल का विकेट गिर गया और न्यूजीलैंड की टीम दबाव में आ गई। इसके बाद टीम साऊदी भी 69वें ओवर में कैच आउट हो गए। अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए 9 गेंदों में 12 रन की जरूरत थी। आखिरी ओवर में मैट हेनरी भी रन आउट हो गए थे। न्यूजीलैंड को आखिरी 1 गेंद पर 1 रन की जरूरत थी। विलियमन स्ट्राइक पर थे। आखिरी गेंद पर विलियमसन बिना गेंद को छूए रन भाग गए और रन पूरा हो गया इस तरह न्यूजीलैंड ने मैच को 2 विकेट से जीत लिया।
टेस्ट मैच में मिला टी20 का मजा
आपको बता दें कि इस टेस्ट मैच के शुरुआत में श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड पर पूरी तरह हावी थी, लेकिन न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन वापसी की। मैच के आखिरी दिन बारिश ने जरूर खेल को थोड़ी देर के लिए रोका था, लेकिन उसके बाद तो मैच में एकदम टी20 का मजा देखने को मिला। टेस्ट मैच की आखिरी 1 गेंद पर न्यूजीलैंड को 1 रन की जरूरत थी। आखिरी गेंद पर बैट को नहीं लगी और विलियमसन ने दौड़कर एक रन ले लिया। हालांकि इस दौरान रन आउट की अपील हुई थी, लेकिन गेंद के विकेट पर लगने से पहले विलियमसन क्रीज में पहुंच गए थे। विलियमसन ने इस दौरान 194 गेंदों में 121 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 1 छक्का लगाया।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?