राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ को जया बच्चन ने दिखाई उंगली
एक वायरल वीडियो में जया बच्चन राज्यसभा में कार्यवाही के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ को उंगली दिखाते नजर आईं| समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन अपने बर्ताव और गुस्से को लेकर एक बार फिर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं.
सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल एक वीडियो में समाजवादी पार्टी की सांसद को आसंदी की ओर उंगली उठाते देखा जा रहा है. साथ ही भाव-भंगिमाओं पर गौर पर करने पर जया बच्चन काफी गुस्से में भी नजर आ रही हैं. सदन में असंसदीय अचारण को लेकर ही सपा सांसद की यूजर्स आलोचना कर रहे हैं.
वायरल वीडियो को इसी बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान का बताया जा रहा है. दरअसल, सदन में हंगामा करने और कार्यवाही की रिकॉर्डिंग करने के आरोप में कांग्रेस सांसद रजनी पटेल को मौजूदा सत्र के शेष बचे दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया था. इसी मामले को लेकर समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने विरोध जताया और कांग्रेस सांसद का समर्थन किया. सपा सांसद का कहना था कि रजनी को बोलने का मौका नहीं दिया गया. इसी दौरान हंगामे के बीच महिला सांसद ने वेल से गुजरते हुए आसंदी को उंगली भी दिखाई.
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?