अयोध्या में 95 वर्षीय महंत को मृत बताकर भूमाफिया ने हड़प ली करोड़ों की जमीन, 10 साल से लगा रहे कोर्ट के चक्कर
अयोध्या में हनुमानगढ़ी के एक 95 वर्षीय महंत की जमीन पर भू-माफिया द्वारा कब्जा करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक महंत जुगल बिहारी दास की बरहटा माइन में साढ़े चार बिगहा जमीन थी लेकिन गौरीशंकर ने उन्हें मृत बताकर वह करोड़ों की जमीन हड़प ली. महंत ने बताया कि आरोपी ने उन्हें उनकी जमीन से भगा दिया, पिस्तौल दिखाकर डराने की कोशिश की थी.
उन्होंने मीडिया के जरिए सीएम योगी आदित्यनाथ से भी न्याय की गुहार लगाई है. अब वह पिछले 10 साल से खुद को जीवित साबित कर अपनी जमीन वापस लेने के लिए कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले महीने ही जनता दर्शन के दौरान जमीन से जुड़ी शिकायतों पर कहा था कि अगर कोई दबंग या माफिया किसी की जमीन कब्जा कर रहा हो तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए.
श्रीराम मंदिर के कारण अयोध्या में जमीनों के रेट काफी बढ़ गए हैं. पिछले साल अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा कथित रूप से 40 अवैध प्लाटिंग करने वालों की सूची जारी की गई थी. इस सूची में अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा समेत कई अन्य के नाम शामिल थे. हालांकि इस पर विवाद बढ़ने के बाद अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और नगर आयुक्त विशाल सिंह ने प्राधिकरण की सूची को फर्जी बताया था. साथ ही उन्होंने इस मामले में जांच के आदेश भी दे दिए थे.
चित्र संभार-आज तक
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?