बाराबंकी के स्कूल में भरा पानी, तो शिक्षकों ने रास्ते पर लगाई क्लास
बाराबंकी में दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से सरकारी स्कूलों की व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है. जिले का एक सरकारी स्कूल पूरी तरह से बारिश के पानी से जलमग्न हो गया है.विद्यालय के शिक्षक कोई दूसरी विकल्प न होने के चलते सड़क पर ही बच्चों की क्लास लगाने को मजबूर हैं.
बाराबंकी जिले में दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से सरकारी स्कूलों की व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है. जिले का एक सरकारी स्कूल पूरी तरह से बारिश के पानी से जलमग्न हो गया है. आलम यह है कि बच्चे और शिक्षक स्कूल के अंदर नहीं जा पा रहे. स्कूल के अंदर ही बना आंगनबाड़ी केंद्र भी पानी से भर गया है. जिसके कारण शिक्षक मजबूरन गांव की रोड पर ही बच्चों को बिठाकर क्लास लगा कर पढ़ा रहे हैं.वहीं इन बच्चों को मिड-डे मील का खाना भी रास्ते पर ही खिलाया गया.
वैसे तो जिले में सरकारी स्कूलों में बेहतर सुविधा होने के बड़े-बड़े दावे किये जा रहे हैं. लेकिन जमीनी स्तर पर कई स्कूलों की हालत कुछ अलग ही नजर आ रही है. जिसका ताजा उदाहरण बाराबंकी जिले में विकासखंड रामनगर के प्राथमिक विद्यालय नथनापुर के रूप में सामने आया है. जहां भारी बारिश के चलते पूरा विद्यालय परिसर जलमग्न हो गया है. पानी भरने से स्कूल में अक्सर सांप कीडे और दूसरे विषैले जीव-जंतु भी निकल आते हैं. जिसके चलते स्कूल के छात्र-छात्राओं को बाहर रोड पर बैठकर पढ़ाई कराई जा रहा है.वहीं विद्यालय के शिक्षक कोई दूसरी विकल्प न होने के चलते सड़क पर ही बच्चों की क्लास लगाने को मजबूर हैं. यहां तक कि बच्चे सड़क पर ही खड़े-खड़े मिड-डे मील का खाना खाने को भी मजबूर हैं.
स्कूल की प्रधानाचार्य ने बताया कि हर बारिश में स्कूल का ऐसा ही हाल हो जाता है. जलभराव के चलते हम लोगों को बच्चों को पढ़ाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. जलभराव में अक्सर सांप भी निकल आते हैं. जिससे बच्चों और हम शिक्षकों को खतरा भी रहता है. ऐसे में हम सभी शिक्षक मजबूरन सड़क पर क्लास लगाकर बच्चों को पढ़ाते हैं. हमने कई बार इसकी जानकारी बीईओ रामनगर, गांव के प्रधान औऱ सेक्रेटरी को विद्यालय में जलभराव की समस्या के बारे में बताया गया है फिर भी किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. जिसके चलते हर साल विद्यालय में जलभराव समस्या बनी रहती है जिससे हम टीचर और बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?