दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को CBI ने किया गिरफ्तार
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूछताछ के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। सिसोदिया एजेंसी के सामने पेश होने के लिए सीबीआई मुख्यलाय सुबह 11 बजे पहुंचे थे।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति मामले (Delhi Excise Policy Case) में पूछताछ के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। सिसोदिया एजेंसी के सामने पेश होने के लिए सीबीआई मुख्यलाय सुबह 11 बजे पहुंचे थे। सिसोदिया पर आबकारी घोटाले में कथित तौर पर उनके जुड़ने का आरोप लगा है।
पूछताछ की शुरुआत होते ही सीबीआई मुख्यालय के बाहर आप के नेताओं और कार्यकर्ताओं का हुजूम लग गया। इस दौरान नेताओं पर धारा 144 के उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लिया गया। सीबीआई मुख्यालय के बाहर नारे लगाने वाले नेताओं में संजय सिंह भी शामिल थे। पुलिस ने संजय सिंह समेत 50 लोगों को हिरासत में लिया है। बता दें कि स्थिति को देखते हुए इलाके में सुबह ही धारा 144 लगा दी गई थी।
आठ घंटे की पूछताछ के बाद हुई गिरफ्तारी
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया रविवार की सुबह 11 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचे थे, जिसके बाद उनसे पूछताछ शुरू हुई। करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें सीबीआई गिरफ्तार कर लिया।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?