दूर बैठे लवर एक-दूसरे को कर सकेंगे इस डिवाइस से रियल Kiss

चाइना ने लॉग डिस्‍टेंस किसिंग डिवाइज लांच की है। जिसके जरिए दूर बैठे लवर्स एक दूसरे को बिल्‍कुल रियल जैसा KISS कर सकेंगे। ये दावा इस डिवाइस बनाने वाले साइन्‍टिस्‍ट ने किया है।

फ़रवरी 26, 2023 - 21:19
 0  41
दूर बैठे लवर एक-दूसरे को कर सकेंगे इस डिवाइस से रियल Kiss

 विज्ञान इतनी तरक्‍की कर चुका है, जिसकी हमने कभी कल्‍पना की थी। वैज्ञानिकों ने पिछले कुछ सालों में कई ऐसी चीजों का अविष्‍कार किया जिसको देखकर सभी को हैरान कर दिया। भगवान ने जिस शरीर को बनाया है उसके लिए कृतिम अंग तक बनाए जा चुके हैं। वहीं अब चाइना के वैज्ञानिकों ने दूर बैठे लवर्स के लिए ऐसी डिवाइस लांच कर दी है, जिसके द्वारा दूर बैठे दो लवर्स आपस में KISS कर सकेंगे, वो भी रियल वाला।

चीन के चांझोउ में विश्वविद्यालय ने एक ऐसे ही डिवाइस का आविष्कार किया है जिसने चीनी सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। 'किसिंग डिवाइस' का उद्देश्य लंबी दूरी के जोड़ों को वर्चुअल प्राइवेट मूवमेंट शेयर करने देना है।

इस डिवाइस का अविष्‍कार करने वाले वैज्ञानिक जियांग झोंगली ने कहा कि वह अपनी प्रेमिका के साथ एक लंबी दूरी के रिश्ते में थे और केवल फोन के माध्यम से संपर्क में रह सकते थे। वहीं से उन्‍हें इस डिवाइस बनाने की प्रेरणा मिली।

चीन के ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार 'सिलिकॉन लिप्स' वाले कॉन्ट्रैक्शन में प्रेशर सेंसर और एक्चुएटर्स हैं और यह एक रियल किस की हूबहू नकल कर सकता है। रिपोर्ट के अनुसार डिवाइस यूजर के होठों के दबाव, गति और तापमान को भी दोहरा कर सकता है।

इस्‍तेमाल करने का तरीका

यूजर्स को एक मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा और डिवाइस को फोन के चार्जिंग पोर्ट में प्लग करना होगा। ऐप पर पार्टनर के साथ पेयर करने के बाद, वे एक वीडियो कॉल शुरू कर सकते हैं और अपने चुंबन की प्रतिकृति एक दूसरे को प्रेषित कर सकते हैं।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow