महाराष्ट्र में कांग्रेस का धमाका! जिस सीट पर 1995 से था भाजपा का कब्जा, वही जीत ली

महाराष्ट्र में कांग्रेस का धमाका! जिस सीट पर 1995 से था भाजपा का कब्जा, वही जीत ली

मार्च 2, 2023 - 16:32
 0  25
महाराष्ट्र में कांग्रेस का धमाका! जिस सीट पर 1995 से था भाजपा का कब्जा, वही जीत ली

पुणे की कस्ब- चिचवाड़ सीट पर कांग्रेस- एनसीपी गठबंधन ने भाजपा को बड़ी शिकस्त दी है। यहां राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन दल भाजपा-शिवसेना को एक बड़ा झटका लगा है। भाजपा अपने गढ़ कसबा विधानसभा क्षेत्र में प्रतिष्ठा की लड़ाई हार गई। कड़े मुकाबले में कांग्रेस उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर ने भाजपा उम्मीदवार हेमंत रसाने को 10,000 से अधिक मतों से हरा दिया। धनगेकर को 72,599 वोट मिले, जबकि कस्बा निर्वाचन क्षेत्र में रासने को 20 राउंड के अंत में 61,771 वोट मिले।

अपनी जीत का श्रेय मतदाताओं को देते हुए धंगेकर ने कहा, 'यह मतदाताओं की जीत है क्योंकि उन्होंने मुझे जिताने की जिम्मेदारी ली थी। मैं निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए कड़ी मेहनत करूंगा और मुझ पर दिखाए गए विश्वास पर खरा उतरूंगा। उन्होंने बताया कि राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले, एनसीपी नेता अजीत पवार और शिवसेना (यूबीटी) के आदित्य ठाकरे ने उन्हें बधाई देने के लिए फोन किया था। वहीं भाजपा ने कहा है, "कुछ कमी रह गई होगी जिससे हार का सामना करना पड़ा। इसका विश्लेषण कर कमियों को दूर करने पर विचार किया जाएगा"।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow