त्रिपुरा में भाजपा का बिगड़ा खेल, मेघालय में तृणमूल ने खेल बिगाड़ा, बहुमत से पिछड़ी भाजपा
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से जारी है, रूझानों में नागालैंड में भाजपा गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है, जबकि त्रिपुरा में मामला रोचक और मेघालय में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। त्रिपुरा में तीपरा मोथा ने पेंच फंसा दिया है, हालांकि यहां अभी भी भाजपा ही सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है तो वहीं मेघालय में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमएसी ने बड़ा 'खेला' कर दिया है। वो यहां सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। फिलहाल असली नतीजे क्या होंगे, इसकी तस्वीर बस कुछ ही देर में साफ हो जाएगी। वैसे आपको बता दें इन तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों के साथ ही आज तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश,पश्चिम बंगाल, झारखंड और महाराष्ट्र की एक-एक विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का भी रिजल्ट आने वाला है, उपचुनावों के लिए भी मतगणना हो रही है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?