मुस्लिम महिलाओं के हाथों से बने इस खास अंगवस्त्र से होगा पीएम मोदी का स्वागत
मुस्लिम महिलाओं के हाथों से बने इस खास अंगवस्त्र से होगा पीएम मोदी का स्वागत,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) आ रहे हैं. अपने इस दौरे के दौरान पीएम काशी (Kashi) को 1780 करोड़ की सौगात देंगे. नवरात्र (Navratra 2023) में काशी में आ रहें पीएम मोदी का स्वागत भी खास तरीके से होगा. पीएम के स्वागत के लिए वाराणसी की मुस्लिम महिलाओं ने खास बनारसी अंगवस्त्र तैयार किया है.
इस अंगवस्त्र में बनारस (Banaras) की जरदोजी तकनीक से एक तरफ देवी का मुख उकेरा गया है तो दूसरे तरफ भगवान शंकर का त्रिशूल भी इस अंगवस्त्र पर बना है. मुस्लिम महिलाओं के हाथों से बना ये अंगवस्त्र शिव और शक्ति का प्रतीक है. वाराणसी में सीएम योगी इस अंगवस्त्र से वाराणसी एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत करेंगे. पद्मश्री अवार्डी डॉ रजनीकांत के नेतृत्व में इसे तैयार किया गया है. लोहता और चांदपुर की रहने वाली मुस्लिम बेटी शमा, शबाना, शादाब आलम ने इसे बनाया है.
मेटल की दुर्गा प्रतिमा भी भेंट करेंगे सीएम
इस अंगवस्त्र के अलावा मेटल कास्टिंग क्राफ्ट की बनी मां दुर्गा भी प्रतिमा भी पीएम मोदी को भेंट किया जाएगा. 14 इंच के इस ढलुआ प्रतिमा को राज्य पुरुस्कार से सम्मानित शिल्पी अमरनाथ वर्मा ने बनाया है. देवी के इस प्रतिमा की खूबसूरती में मीनाकारी का वर्क चार चांद लगाता है.
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?