हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के NIT में देर रात भिड़े स्टूडेंट्स, रॉड और पत्थरों से एक दूसरे पर हमला
हिमाचल के हमीरपुर स्थित सूबे के एकमात्र NIT में शनिवार देर रात छात्रों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई। रॉड और पत्थरों से वह एक दूसरे को पीटते हुए नजर आए।
हिमाचल के हमीरपुर स्थित सूबे के एकमात्र NIT में शनिवार देर रात छात्रों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई। रॉड और पत्थरों से वह एक दूसरे को पीटते हुए नजर आए। मारपीट की यह घटना एडमिन ब्लॉक के ठीक सामने सेंट्रल ब्लॉक में हुई। जहां पर काफी तादाद में स्टूडेंट्स इकट्ठे हुए थे। कइयों के घायल होने की भी खबर है। भिड़ने की यह घटना करीब 10:45 बजे तक जारी रही।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रशासन जब तक पहुंचता स्टूडेंट्स एक दूसरे की अच्छी खासी पिटाई कर चुके थे। फर्स्ट और सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स मारपीट की इस घटना में शामिल बताए जा रहे हैं। यह स्टूडेंट्स कैलाश और नीलकंठ दो अलग-अलग हॉस्टल में रहते हैं। घटना के बाद हॉस्टल के बाहर गार्ड की तैनाती रात भर जारी रही।
हॉस्टल में भी पहुंचने तक स्टूडेंट्स एक दूसरे को देख लेने की बात कर रहे थे, लेकिन हॉस्टल वार्डन जब इन हॉस्टल्स में पहुंचे, तो उसके बाद कार्रवाई शुरू हुई। अब छानबीन में क्या निकला? इसका तो पता नहीं चल पाया है। लेकिन इतना जरूर है कि NIT में जिस बेरहम तरीके से मारपीट का यह कोहराम मचा हुआ था। उससे भीतरी प्रशासनिक व्यवस्था पर भी निश्चित रूप में सवाल खड़े हुए हैं।
मारपीट की इस घटना में गर्ल्स भी चिल्लाती हुई सुनी गईं। दरअसल, हॉस्टल में एंट्री को लेकर टाइमिंग में जो भी बदलाव हुआ है। उसी के बाद इस तरह की परिस्थिति ने सिर उठाना शुरू किया हुआ है। अब अंदरूनी तौर पर यह प्रशासनिक अमले से सवाल भी पूछ रही है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?