170 शवों की हुई शिनाख्त, 950 से अधिक लोग डिस्चार्ज, मुख्य सचिव ने दी पूरी डिटेल
170 शवों की हुई शिनाख्त, 950 से अधिक लोग डिस्चार्ज, मुख्य सचिव ने दी पूरी डिटेल
ओडिशा में हुए कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटना को लेकर राज्य के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने सोमवार को काफी विस्तृत जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि अभी तक मृतकों की संख्या 275 है और जल्द ही सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार फाइनल आंकड़ा जारी करेगी।
170 शवों की हुई शिनाख्त- मुख्य सचिव, ओडिशा
ओडिशा के चीफ सेक्रेटरी ने बताया है कि इस हादसे में करीब 1200 लोग घायल हुए थे। जिनमें से अबतक 950 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया है कि 'अभी तक 170 मृतकों की शिनाख्त हो चुकी है। मृतकों को भेजने में हम परिवारों की मदद कर रहे हैं।'
पीड़ित परिजनों को हर तरह से मदद दे रही है राज्य सरकार
ओडिशा सरकार ने पीड़ित परिवारों के लिए फिर से दो टॉल फ्री नंबर बताए हैं, ये हैं- 18003450061 और 1929. ओडिशा सरकार ने यह भी घोषणा की है कि पीड़ितों के परिजनों के पहुंचने के बाद से लेकर शवों को उनके स्थान तक पहुंचाने तक में राज्य सरकार हर तरह की सहायता देगी।
पीड़ित परिजनों आने-जाने और ठहरने खर्च सरकार उठाएगी- चीफ सेक्रेटरी
यही नहीं राज्य सरकार परिजनों के ठहरने से लेकर सारे इंतजाम और शिनाख्त होने के बाद शवों को शव वाहनों से उनके स्थानों तक भेजने का सारा खर्च भी वहन करेगी। यह सारा खर्च मुख्यमंत्री राहत कोष से किया जाएगा।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?