उद्धव ठाकरे- लोकतंत्र की तीनों स्तंभ ढह चुके हैं

लोकतंत्र की तीनों स्तंभ ढह चुके हैं, मीडिया के हाथ में कलम की बजाए कमल है: उद्धव ठाकरे

मार्च 15, 2023 - 18:33
 0  39
उद्धव ठाकरे- लोकतंत्र की तीनों स्तंभ ढह चुके हैं

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र को मोदी जी ने नहीं बल्कि क्षत्रपति शिवाजी महाराज ने आकार दिया था। लोकतंत्र के तीन स्तंभ ढह चुके हैं, मीडिया के हाथ में कलम की बजाए कमल है। अब सिर्फ न्यायपालिका और सुप्रीम कोर्ट से उम्मीद बची है। न्यायपालिका इसे ढहने नहीं देगी, न्याय का पतन नहीं होगा। यही नहीं उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब भाजपा ने रथ यात्रा शुरू की थी तो हमने उनका समर्थन किया था। उस वक्त उनके पास सिर्फ दो सांसद थे, आडवाणी उनका चेहरा थे, लेकिन जब सरकार बनाने की बारी आई तो ये लोग चाहते थे कि जयललिता और अन्य लोग इनका समर्थन करें, अन्य दलों ने आडवाणी जी का विरोध किया, सेक्युलरिज्म की खातिर अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री बनें। आखिर किसने हिंदुत्व छोड़ा, शिवसेना ने या फिर भाजपा ने।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow