सलमान खान को फिर से मिली जान से मारने की धमकी, ईमेल भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार
बॉलीवुड के दबंद सलमान खान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। सलमान खान को धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने राजस्थान के जोधपुर से रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। 21 वर्षीय इस युवक ने सलमान खान को ईमले के जरिए धमकी दी थी। ईमेल में आरोपी ने लिखा था, तुम भी सिद्धू मूसेवाला की खत्म हो जाओगे। आरोपी की पहचान धाखड़ राम बिश्नोई के तौर पर हुई है। आरोपी बिश्नोई को मुंबई पुलिस ने राजस्थान पुलिस के साथ साझा ऑपरेशन में गिरफ्तार किया है।
धाखड़ राम बिश्नोई सियागोन के रोचिया कला गांव का रहने वाला है, जोकि जोधपुर के लूनी थाना क्षेत्र में आता है। पुलिस ने बताया कि बिश्नोई आर्म्स एक्ट के तहत जमानत पर था। बांद्रा पुलिस स्टेशन में हाल ही में सलमान खान को धमकी को लेकर केस दर्ज कराया गया था। यह केस प्रशांत गुंजालकर ने दर्ज कराई थी। प्रशांत अक्सर सलमान खान के बांद्रा स्थित घर पर जाते रहते हैं, वह एक आर्टिस्ट मैनेजमेंट कंपनी को चलाते हैं। गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित सलमान खान के ऑफिस में जब गुंजालकर मौजूद थे, उसी वक्त उन्होंने देखा कि रोहित गर्ग की आईडी से एक ईमेल आया था।
जिस व्यक्ति ने ईमेल भेजा था, उसने हिंदी में मेल लिखा था। मेल में व्यक्ति ने लिखा गोल्डी भाई सलमान खान से आमने-सामने बात करना चाहते हैं और मामले को खत्म करना चाहते हैं। अगली बार झटका देखने को मिलेगा। इससे पहले मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के खिलाफ केस दर्ज किया था। दोनों के खिलाफ यह केस 18 मार्च को ईमेल के जरिए सलमान खान को धमकी देने के मामले में दर्ज किया गया था। सलमान खान के करीबी को एक मेल भेजा गया था, जिसमे लॉरेंस बिश्नोई के हाल ही में दिए गए इंटरव्यू का जिक्र है। लॉरेंस ने जेल के भीतर से यह इंटरव्यू दिया था, जिसमे वह दावा करता है कि उसकी जिंदगी का एक ही मकसद है सलमान खान को जान से मारना।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?