वीर सावरकर पर दिए बयान के लिए नितिन गडकरी ने राहुल गांधी को कहा शुक्रिया
वीर सावरकर पर दिए बयान के लिए नितिन गडकरी ने राहुल गांधी को कहा शुक्रिया
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि राहुल गांधी ने वीर सावरकर के संदेश को हर किसी तक पहुंचाने का काम किया है। हमे राहुल गांधी का शुक्रिया अदा करना चाहिए, उन्होंने हमे यह मौका दिया कि हम हर घर तक सच्चाई और वीर सावरकर को लेकर जाएं। राहुल गांधी को यह आगे भी करते रहना चाहिए। नागपुर में वीर सावरकर गौरव यात्रा कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए गडकरी ने राहुल गांधी की तारीफ की।
बता दें कि राहुल गांधी ने जिस तरह से हाल ही में वीर सावरकर को लेकर बयान दिया था, उसकी वजह से वह फिर से विवादों में हैं। दरअसल गुजरात की कोर्ट ने राहुल गांधी को मोदी सरनेम पर दिए गए बयान की वजह से दो साल की सजा सुनाई थी, जिसकी वजह से उनकी लोकसभा सदस्यता खत्म हो गई। लोकसभा सदस्यता खत्म होने के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि मैं माफी नहीं मागूंगा, मैं सावरकर नहीं हूं।
नितिन गडकरी ने कहा कि राहुल गांधी गांधी को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए। राहुल गांधी ने अपनी दादी इंदिरा गांधी, दादा फिरोज गाँधी को नहीं पढ़ा, उन्होंने वीर सावरकर के बारे में क्या कहा था। वह सावरकर ही थे जिन्होंने हिंदुत्व को जीवन का एक तरीका है। उन्होंने जातिवाद की दीवार को तोड़ा था। राहुल गांधी सावरकर का अपमान कर रहे हैं, इससे सावरकर छोटे नहीं होंगे।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी नागपुर में राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी भी सावरकर या गांधी नहीं बन सकते हैं। राहुल गांधी कहते हैं वह माफी नहीं मांगेंग, वह सावरकर नहीं हैं। आप सावरकर या गांधी बन भी नहीं सकते हैं। सावरकर बनने के लिए कई बलिदान करने पड़ते हैं। वह अंडमान की जेल में एक छोटे से कमरे में रहे जो एक टॉयलेट के बराबर था। यहां बिल्कुल अंधेरा था, यहीं पर वह शौंच भी किया करते थे। हम आपके लिए एक एसी लगवा देंगे, फिर भी आप वहां नहीं रह पाएंगे राहुल गांधी |
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?