शेर

मार्च 30, 2023 - 20:04
 0  25
शेर

तेरे बारे में जब सोचा नहीं था

मैं तन्हा था मगर इतना नहीं था

 तेरी तस्वीर से करता था बातें

 मेरे कमरे में आईना नहीं था

समंदर ने मुझे प्यासा ही रखा

 मैं जब सहरा में था प्यासा नहीं था

 (सहरा = रेगिस्तान)

मनाने रूठने के खेल में हम

बिछड़ जाएँगे ये सोचा नहीं था

 

सुना है बंद कर लीं उसने आँखें

 कई रातों से वो सोया नहीं था

 -मेराज फ़ैज़ाबादी

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow