कथाकार ( निर्मल वर्मा)

अप्रैल 11, 2023 - 10:14
 0  28
कथाकार ( निर्मल वर्मा)

अपनी धरती को बाहर से देखना - उसे देख कर हमें अपने दुख, शिकायतें, पीड़ाएँ-कितने क्षुद्र जान पड़ते हैं। पहली बार महसूस होता है, कि हमारा अकेलापन - अंतरिक्ष में घूमती इस धरती के अथाह अकेलेपन से छिटक कर हममें आ टपका है, जिसके कारण वह अंतरिक्ष में उतनी ही अकेली है, जितना हम-इस दुनिया में।

मैंने बहुत अर्से तक धरती की इस गोल बिंदी का फोटो अपनी दीवार से चिपकाए रखा था - जब मुझे किसी बात पर गहरा क्लेश होता था - तो उसे देख कर वह अपने-आप लुप्त हो जाता था। खाली स्पेस में घूमती हुई वह धरती मुझे उतनी ही शांति देती थी, जितनी एक संत की निर्वैयक्तिक ध्यानावस्थित अवस्था...

~ निर्मल वर्मा

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow