टाइगर और कृति की फिल्म गणपत का टीजर रिलीज होते ही मचा हंगामा

फ़रवरी 22, 2023 - 23:22
 0  30
टाइगर और कृति की फिल्म गणपत का टीजर रिलीज होते ही मचा हंगामा

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म गणपथ का टीजर रिलीज हो गया है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, और जैसे ही फिल्म का टीजर सामने आया हर तरफ शोर हो गया है। इसके साथ ही पूजा एंटरटेनमेंट ने फिल्म की रिलीज डेट का एलान कर दिया है।

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने अपनी अपकमिंग मूवी 'गणपत' का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस शानदार वीडियो में टाइगर ऐक्शन मोड में नजर रहे हैं और अपनी फिट बॉडी फ्लॉन्ट कर रहे हैं। तो वहीं इस फिल्म में टाइगर के साथ अभिनेत्री कृति सेनन भी एक्शन करते हुए नजर आने वाली है।

फिल्म के इस धमाकेदार टीजर को शेयर करते हुए टाइगर श्रॉफ ने लिखा, ऐसी एक दुनिया जहां आतंक का है राज, वहां गणपत आ रहा है बनके अपने लोगों की आवाज। शानदार एंटरटेनर 20 अक्तूबर 2023 को रिलीज कर रहा हूं।

इस फिल्म की खास बात यह है कि इस फिल्म को मेकर्स एक नहीं बल्कि दो भागों में बनाने वाले हैं। जिसका पहला भाग दशहरा 2023 के मौके पर रिलीज होने वाला है। वहीं दूसरे भाग को लेकर कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उसकी भी जानकारी जल्द ही मेकर्स साझा करेंगे।


आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow