पाकिस्तान के खिलाफ महिला टी20 वर्ल्ड कप मैच से दिग्गज खिलाड़ी बाहर, भारत को लगा बड़ा झटका
भारतीय टीम को महिला टी20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 12 फरवरी को मैदान पर उतरना है।
महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का अभियान पाकिस्तान के खिलाफ शुरू होना है। भारत और पाकिस्तान के बीच 12 फरवरी को मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों की तरफ से तैयारी चल रही है। टीम इंडिया भी उत्साहित दिख रही है लेकिन एक निराश करने वाली खबर भी आई है। भारतीय टीम की दिग्गज खिलाड़ी और उपकप्तान स्मृति मंधाना अब पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में नहीं खेलेंगी, वह इस मैच से बाहर हो गई हैं।
हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में समाप्त हुई त्रिकोणीय सीरीज में कप्तान हरमनप्रीत कौर के कंधे में हल्की चोट लग गई थी। हालांकि वह अब फिट हैं और पहले मैच में मैदान पर दिखाई देंगी। कानितकर ने कहा कि हरमन फिट हैं और पिछले दो दिनों से वह नेट अभ्यास भी कर रही थीं। स्मृति के उंगली में चोट लगी है और वह फिट नहीं हैं इसलिए पहले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगी।
केपटाउन में उंगली में मंधाना को चोट लग गई थी। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि वह शायद पहले मैच में नहीं खेल पाएंगी। अब ऐसा ही कुछ हुआ है। टीम को स्टैंड इन कोच ऋषिकेश कानितकर के अनुसार उनको किसी तरह का फ्रेक्चर नहीं हुआ है। ऐसे में कहा जा सकता है कि मंधाना अगले मुकाबले में खेल सकती हैं। भारत का दूसरा मुकाबला 15 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच पुरुष क्रिकेट की तरह महिला क्रिकेट में भी उत्साहित करने वाला होता है। भारतीय महिलाओं का पलड़ा मुकाबला में भारी कहा जा सकता है। हालांकि मंधाना टीम की बल्लेबाजी का मुख्य आधार हैं। उनके नहीं होने से भारतीय टीम की बैटिंग यूनिट पर निश्चित रूप से अतिरिक्त भार आएगा।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?