'मैं मोदी की चालाकियां समझता हूं' - अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उनके भाषण को चालाकी बताया है। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि मोदी अपने भाषण की शुरुआत तो मेरे मित्र अशोक गहलोत से करेंगे और मेरी ही सरकार की ऐसी तैसी करेंगे।

अप्रैल 17, 2023 - 20:23
 0  14
'मैं मोदी की चालाकियां समझता हूं' - अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को चालाबाजी करार दिया है। गहलोत ने कहा है कि मैं लंबे समय से राजनीति मैं हूं और उनकी चालाकियां समझता हूं। रविवार को जयपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ऐसे ही कई कटाक्ष किए।

उन्होंने कहा कि वो अपने भाषण की शुरुआत तो 'मेरे मित्र अशोक गहलोत' के साथ करते हैं और फिर 'मेरी ही सरकार की ऐसी तैसी करेंगे'। इस अवसर पर उन्होंने अपनी प्रदेश सरकार की योजनाओं और बजट घोषणाओं को देशभर में लागू करने की भी केंद्र सरकार से मांग की। उन्होंने कहा, वो सीनियर मानते हैं तो सीनियरटी के हिसाब से सलाह लें और अनुभव का लाभ ले, हमारी योजनाएं देशभर में लागू करें।

उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी जी अभी ट्रेन चलाई थी, जयपुर में वीसी से जुड़े थे। आपने देखा उनको, मेरे मित्र अशोक गहलोत... शुरुआत तो ऐसे करेंगे। और मेरी ही सरकार की ऐसी तैसी करेंगे। ये चालाकी होती है, चालाकी।' मुख्यमंत्री ने आगे कहा, 'बताइए आप, क्या भाषण दिया उन्होंने। मुझे वापस ट्वीट करना पड़ा। मैंने पीएम को टैग किया। ...आपने आज चुनाव का बिगुल बजा दिया।'

गहलोत ने अपने संबोधन में आगे कहा कि वो ये चालाकिया समझते हैं। वो बोले, '...और ये चालाकियां मैं भी समझता हूं। मैं भी तो बहुत लंबे समय से राजनीति कर रहा हूं।' उन्होंने यह सब 12 अप्रैल को दिए प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर कहा। पीएम तब जयपुर में आयोजित वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए थे।

प्रधानमंत्री ने खुद ने कहा है मानगढ़ में... जब मैं मुख्यमंत्री था तब भी मुख्यमंत्री जमात में अशोक गहलोत सबसे सीनियर थे। वो कह चुके हैं। मैं ये दावा खुद नहीं कर रह हूं। उन्होंने हंसते हुए यह भी कहा कि 'जब इतनी सीनियरटी बनती है तो कम से कम कुछ सलााह ले लिया करो मुझे आप।' हमारी स्कीम बनाई, बजट में। उसकी कॉपी मंगवानी चाहिए। आप लागू कर दीजिए देश के लिए। अनुभव का लाभ लेना चाहिए। अनुभव अनुभव ही होता है। उसका लाभ लेना चाहिए उनको भी।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow