पोखरण फायर रेंज से हुई थी मिसफायर मिसाइल जैसलमेर में खेत में गिरी

पोखरण फायर रेंज से गलती से चल गई थी मिसाइल, मिसाइल से किसी को कोई नुकसान नहीं: रक्षा प्रवक्ता

मार्च 24, 2023 - 23:13
 0  46
पोखरण फायर रेंज से हुई थी मिसफायर मिसाइल जैसलमेर में खेत में गिरी

राजस्थान के जैसलमेर जिले में शुक्रवार को एक मिसाइल आकर खेत में गिर गई। मिसाइल के खेत में गिरता देख काम कर रहे किसानों और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। घटना नाचना थाना क्षेत्र के सत्याया और अजासार गांव के पास की है। यहां खेत में पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज से फायर हुई मिसाइल आकर गिर गई। खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने मिसाइल को गिरते देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर नाचना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। हालांकि मिसाइल के कोई जान-माल की हानि नहीं हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के जैसलमेर में सेना के अभ्यास के दौरान गलती से एक मिसाइल चल गई। घटना के समय पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में एक इकाई का वार्षिक अभ्यास जारी था। इसी दौरान ये मिसाइल गलती से फायर हो गई। मिसाइल यहां से जैसलेर के अजासार गांव के पास एक खेत में जा गिरी। मिसाइल का मलवा खेत में बिखर गया। हालांकि, किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

सेना के एक रक्षा प्रवक्ता ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक सैन्य यूनिट के वार्षिक अभ्यास के दौरान गलती से मिसाइल चलने का मामला सामने आया है। प्रवक्ता ने कहा कि मिसाइल फायर होने के कुछ सेकेंड के बाद ही एक खेत के ऊपर सुरक्षित रूप से नष्ट हो गई। इससे मिसाइल का मलबा आसपास के खेतों में गिर गया। उन्होंने कहा कि मिसाइल से किसी भी कर्मचारी और संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि मामले की जांच की जा रही है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow