11वीं के छात्र ने लगाई फांसी, रात भर यूट्यूब पर सर्च किए सुसाइड के तरीके
जब विष्णु के कमरे की तलाशी ली गयी तो उसमें एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसने अंग्रेजी में लिखा कि मां मैं जा रहा हूं। आखिर में नीचे लिखा, राम राम, राम नाम सत्य है।
प्रयागराज में 11वीं के छात्र ने शुक्रवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने सुसाइड नोट में लिखा- मम्मी आप एक बेटा अडॉप्ट कर लेना, मुझसे नहीं रहा जा रहा है। जान देने से पहले छात्र ने रात भर यूट्यूब पर सुसाइड के तरीके सर्च किए। पुलिस को उसके कमरे से सुसाइड नोट मिला है। घटना नैनी कोतवाली क्षेत्र के डांडी मोहल्ले की है।
प्रयागराज के खुल्दाबाद निवासी आशीष केशरवानी और पत्नी गुंजा नैनी कोतवाली क्षेत्र के डांडी मोहल्ले में रहते हैं। यहां के पंचलाल स्कूल के पास करीब 10 साल पहले उन्होंने अपना मकान बनवाया था। घर में ही उनकी किराने की दुकान है। जिससे परिवार का भरण पोषण होता है। उनका इकलौता बेटा विष्णु केसरवानी (17) जमुना क्रिश्चियन इंटर कॉलेज हिंदी मीडियम में 11वीं का छात्र था।
आशीष केशरवानी ने कहा विष्णु कुछ दिन पहले अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने गया था। वहां से लौटने के बाद से पढ़ाई को लेकर बहुत डिस्टर्ब था। उसे समझाने का हम लोगों ने बहुत प्रयास किया। हम लोगों के सामने वह नॉर्मल रहने की कोशिश करता था। लेकिन कई बार परेशानी उसके चेहरे पर झलकती थी।
मैंने, पत्नी और बेटे ने गुरुवार रात को साथ में खाना खाया। लेकिन जब सोने की बारी आई तो उसने मुझे और पत्नी को दूसरे कमरे में भेज दिया। खुद अकेले एक कमरे में सोने चला गया। वैसे हम सब एक ही कमरे में सोते थे।
रात में काफी देर तक जगा था विष्णु आशीष ने बताया, गुरुवार रात 1:00 और 3:30 बजे मेरी नींद खुली तो मैं बेटे को देखने दूसरे कमरे में गया। उस समय वह मोबाइल चला रहा था। मैंने उससे जागने का कारण पूछा तो उसने कहा कि नींद नहीं आ रही। अभी सो जाउंगा। इसके बाद मैं सोने चला गया।
सुबह मैं अपनी दुकान पर चला गया। पत्नी घर के काम में बिजी थी। शुक्रवार दोपहर तक जब विष्णु का दरवाजा नहीं खुला तो पत्नी गुंजा देवी उसे जगाने गईं। दरवाजा अंदर से बंद नहीं था। धक्का दिया तो खुल गया। लेकिन अंदर का नजारा देखकर गुंजा चीख निकल गई।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?