इंटरव्यू लेने वाला शख्स निकला एक्स-बॉयफ्रेंड
लड़की ने बताया कि जिस लड़के को उसने 6 साल पहले छोड़ दिया था, वही इतने सालों बाद उसे एक नए बॉस के रूप में मिला. इंटरव्यू के दौरान जब लड़की ने उसे देखा तो हैरान रह गई|
जॉब के लिए इंटरव्यू देने गई एक लड़की सामने वाले को देखकर हैरान रह गई. क्योंकि इंटरव्यू ले रहा शख्स उसका एक्स-बॉयफ्रेंड निकला. लड़की ने 6 साल पहले उसका नंबर ब्लॉक कर दिया था और उससे अलग हो गई थी. लेकिन वक्त का पहिया ऐसा घूमा कि एक बार फिर उससे मुलाकात हो गई. खुद लड़की ने सोशल मीडिया पर अपनी कहानी बयां की है.
अमेरिका के ऑस्टिन सिटी में रहने वाली रेली जौएट (Rylie Jouett) बताती हैं कि जिस लड़के को उन्होंने 6 साल पहले अचानक छोड़ दिया था, वही इतने सालों बाद उन्हें एक नए बॉस के रूप में मिला. इंटरव्यू के दौरान जब जौएट ने उसे देखा तो हैरान रह गईं. वह उसे देखते ही पहचान गई थीं.
लेकिन जौएट को नौकरी की सख्त जरुरत थी, इसलिए उन्होंने इंटरव्यू बीच में नहीं छोड़ा. टिकटॉक पर उन्होंने अपनी ये कहानी शेयर की है, जिसे हजारों लोग देख चुके हैं. उनकी स्टोरी वायरल हो गई है.
जौएट ने बताया कि जब वो 19 साल की थीं, तब उनकी मुलाकात एक शख्स से हुई थी. दोनों 6 साल रिलेशनशिप में रहे. लेकिन लड़का इस रिलेशनशिप को लेकर काफी ज्यादा सीरियस हो गया. जबकि जौएट का ऐसा कोई विचार नहीं था. ऐसे में उन्होंने अचानक से एक दिन लड़के से सारे कॉन्टैक्ट्स तोड़ लिए और लाइफ में आगे बढ़ गईं.
जौएट अब 25 साल की हो चुकीं हैं. अपने टिकटॉक वीडियो में वो कहती हैं कि मैंने 6 साल पहले जिसे छोड़ दिया था आज उसी के पास जॉब के लिए जाना पड़ा. शायद यही उनकी नियति में लिखा था.
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?