चीन के विदेश मंत्री लापता.. अमेरिकी टीवी एंकर से अफेयर की चर्चा

चीन के विदेश मंत्री किन गांग को राष्ट्रपति शी जिनपिंग का बेहद करीबी माना जाता है. विदेश मंत्रालय ने किन गांग के गायब होने को लेकर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि फिलहाल अभी विदेश मंत्री कहां है, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

जुलाई 20, 2023 - 20:12
 0  20
चीन के विदेश मंत्री लापता.. अमेरिकी टीवी एंकर से अफेयर की चर्चा

पड़ोसी मुल्क चीन में अजीब सा सन्नाटा है. चीन के विदेश मंत्री किन गांग (Qin Gang) लापता बताए जा रहे हैं. उन्हें 25 जून के बाद से सार्वजनिक तौर पर नहीं देखा गया. ऐसे में चीन समेत दुनियाभर में कयास लगने लगे हैं कि वह गए तो गए कहां? लेकिन विदेश मंत्री की गुमशुदगी का यह मामला सात समंदर पार एक अमेरिकी पत्रकार से भी जुड़ा हुआ है. 

चीन के विदेश मंत्री किन गांग को राष्ट्रपति शी जिनपिंग का बेहद करीबी माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि चीन के विदेश मंत्री और स्टेट काउंसलर के पद तक उनकी तरक्की दोगुनी रफ्तार से हुई है. लेकिन अब उतनी ही हैरानी उनके रहस्यमय तरीके से गायब होने की भी है. 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow