'पहले एजेंसियों का दुरुपयोग कांग्रेस करती थी, अब BJP कर रही' - अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने पहले कांग्रेस एजेंसियों का दुरुपयोग करती थी, क्षेत्रीय दलों को अपमानित करती थी. अब बीजेपी कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस क्षेत्रीय दलों को अहमियत दे और 2024 में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए क्षेत्रीय दलों से हाथ मिलाए.

मार्च 26, 2023 - 19:07
 0  24
'पहले एजेंसियों का दुरुपयोग कांग्रेस करती थी, अब BJP कर रही' - अखिलेश यादव

बिहार के लैंड फॉर जॉब स्कैम में ED बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती से पूछताछ कर रही है. शनिवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मीसा भारती के घर उनसे मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान अखिलेश ने बीजेपी समेत कांग्रेस पर भी निशाना साधा. सपा सुप्रीमो अखिलेश ने आजतक से खास बातचीत करते हुए कहा कि पहले कांग्रेस एजेंसियों का दुरुपयोग करती थी, क्षेत्रीय दलों को अपमानित करती थी. अब बीजेपी कर रही है.

इस दौरान अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस क्षेत्रीय दलों को अहमियत दे और 2024 में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए क्षेत्रीय दलों से हाथ मिलाए. कांग्रेस की जिम्मेदारी बनती है कि क्षेत्रीय पार्टियों को आगे करें और उनके साथ खड़े हों, ताकि बीजेपी का मुकाबला किया जा सके. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी के नेता कह रहे हैं कि पिछड़ों का अपमान हो गया. लेकिन हमारे घर को बीजेपी के लोगों ने गंगाजल से धोया, तब अपमान नहीं हुआ.

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow