दिल्ली पुलिस सोमवार 5 जून को बृजभूषण शरण सिंह के लखऊ और गोंडा स्थित घर पर पहुंची

Brij Bhushan Sharan Singh के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, कर्मचारियों और परिवार के सदस्यों से की पूछताछ

जून 6, 2023 - 10:00
 0  26
दिल्ली पुलिस सोमवार 5 जून को बृजभूषण शरण सिंह के लखऊ और गोंडा स्थित घर पर पहुंची

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेप सांसद बृजभूषण शरण सिंह को लेकर बड़ा खबर सामने आई है। दिल्ली पुलिस बृजभूषण शरण सिंह के लखनऊ और गोंडा स्थित घर पर पहुंची और उनके नौकरों, सुरक्षाकर्मियों और परिवार के कुछ सदस्यों से पूछताछ की। ऐसा बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण की वर्किंग और व्यवहार को लेकर पूछताछ की। दिल्ली पुलिस महिला पहलवानों द्वारा बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कथित यौन शोषण के आरोपी की जांच कर रही है। इसी सिलसिले में दिल्ली पुलिस रविवार देर शाम लखनऊ और गोंडा पहुंची। गोंडा के विश्नोहरपुर में भाजपा सांसद का पैतृक निवास है। पुलिस ने वहां 12 लोगों के बयान दर्ज किए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार तक यह संख्या 137 तक पहुंच गई। दरअसल, यौन शोषण मामले की जांच कर दिल्ली पुलिस ने पहले भी गोंडा जिले में लोगों के बयान दर्ज किए हैं। इनमें सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी, परिजन, सहयोगी और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। जांच टीम ने गोंडा से कुछ लोगों के नाम-पते, मोबाइल नंबर के अलावा पहचान पत्र भी साक्ष्य के तौर अपने साथ ले आई है। इस बीच बृजभूषण शरण सिंह का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने हमसे कोई पूछताछ नहीं की।

बताया कि पुलिस उनसे 2 बार पहले ही 5-6 घंटे दिल्ली में पूछताछ कर चुकी है। हमारे यहां काम कर रहे ड्राइवर-नौकर के बयान दर्ज किए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बीच बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राहत भी मिली है। उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली नाबिलग पहलवान ने शिकायत वापस ले ली है। इससे भाजपा सांसद पॉक्सो ऐक्ट के तहत कार्रवाई से बच सकते है।


आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow