अब यात्रियों के टिकट से पहले ड्राइवर और कंडक्टर के मोबाइल की होगी जांच
बिना टिकट यात्रियों को ले जाने के लिए चालक व परिचालक ने नया तरीका खोज लिया है। मोबाइल पर एक वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। इसमें आफिस के कुछ कर्मचारियों की भी सांठगांठ है। जो सूचना देते हैं कि आज क्षेत्रीय प्रबंधक सहायक प्रबंधक यातायात निरीक्षक आफिस में रहेंगे।
रोडवेज का चेकिंग दल यात्रियों का टिकट चेक करने से पहले चालक व परिचालक की मोबाइल को कब्जे में लेगा और उसकी जांच करेगा। गड़बड़ी पकड़े जाने पर संविदा के चालक-परिचालक की सेवा समाप्त कर दी जाएगी।
बिना टिकट यात्रियों को ले जाने के लिए चालक व परिचालक ने नया तरीका खोज लिया है। मोबाइल पर एक वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। इसमें आफिस के कुछ कर्मचारियों की भी सांठगांठ है। जो सूचना देते हैं कि आज क्षेत्रीय प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, यातायात निरीक्षक आफिस में रहेंगे। इसके बाद चालक व परिचालक बस में यात्रियों की टिकट नहीं बनाते हैं।
इसके अलावा किसी मार्ग पर कौन चेकिंग करने निकला हुआ है, इसकी भी जानकारी दे दी जाती है। बीच रास्ते में कहां चेकिंग हो रही है, इसके बारे में बताया जाता है। इससे चालक व परिचालक सतर्क हो जाते हैं। रोडवेज मुख्यालय को अनुमान है कि प्रत्येक दिन रोडवेज कई करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
रोडवेज मुख्यालय ने आदेश दिया है कि चेकिंग टीम बस को रोकने के साथ ही चालक व परिचालक के मोबाइल को अपने कब्जे में लेंगे। मोबाइल की जांच करेंगे, इस तरह का वाट्सएप पर कोई ग्रुप पाया जाए तो संविदा के चालक व परिचालक की तत्काल सेवा समाप्त कर दें, स्थायी होने पर उसके पहले निलंबित किया जाए और उसके बाद सेवा समाप्ति की कार्रवाई शुरू की जाए। पांच से अधिक बिना टिकट यात्री मिलने पर चालक व परिचालक की सेवा समाप्त करने का आदेश दिया है।
क्षेत्रीय प्रबंधक परवेज खान ने बताया कि बीच रास्ते में बसों की चेकिंग करने वाली सभी टीम के सदस्यों काे आदेश दिया है कि चालक व परिचालक के मोबाइल संदिग्ध सूचना मिलती है तो तत्काल संबंधित अधिकारी को सूचना देकर कार्रवाई करने के बारे में जानकारी दे। इस तरह की कार्रवाई होने के बाद बस में बिना टिकट यात्री मिलने की संख्या में कमी आई है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?